नवरात्रि शुरू होने से पहले विश्व हिंदू परिषद द्वारा एमसीडी आयुक्त को पत्र लिखकर मंदिरों के आसपास मौजूद मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग की गई है।

विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा लिखे गए पत्र में MCD आयुक्त से कहा गया है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं और हिंदू समाज के यह पवित्र दिन होते हैं। हिंदू समाज के लोग इन 9 दिनों में पूर्ण शाकाहार भोजन करते हैं। इसलिए आपसे आग्रह है कि हिंदू मंदिरों के एक किलोमीटर के दायर में कोई भी मीट की दुकान न खुले।

VHP नेता ने अपने इस पत्र में आगे कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोई भी अनहोनी हो सकती है और इस वजह से साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती है। इसलिए सभी मीट की दुकानों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल श्रीराम नवमी तक बंद करने का आदेश पारी करें।