एक कार्यक्रम के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी और उनकी भिड़ंत हो गई। हालांकि इस बहस में स्वामी प्रकाश राज पर भारी साबित हुए। कार्यक्रम् के बाद टाइम्स नाउ की नविका कुमार ने जब उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने ऐसे जवाब दिएकि लोग हंस पड़े। नविका कुमार ने पूछा, ‘क्या हिंदुत्व के मुद्दे पर आप प्रकाश राज को सहमत कर पाए।’ इसके बाद स्वामी ने कहा, उन्हें कोई कनविंस नहीं कर सकता क्योंकि वे खुद से ही सहमत नहीं हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि वह क्या बोल रहे हैं।

इस बातचीत के दौरान उन्हें साफ कह दिया कि सभी लोगों को जाति से ऊपर उठकर हिंदुत्व के नाम पर वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस अल्पसंख्यकों का पक्ष ले रही है तो हमें हिंदुत्व की राजनीति करनी चाहिए जिससे बहुमत हासिल हो सके।

स्वामी ने कहा, मैं प्रकाश राज को दोष नहीं देता क्योंकि वे स्क्रिप्ट पढ़ने के आदी हैं और यहां कोई स्क्रिप्ट नहीं थी। आगे नविका ने पूछा, हिंदुत्व की स्क्रिप्ट क्या है। इसका जवाब देते हुए स्वामी ने कहा, ‘सभी धर्म भगवान तक पहुंचने का रास्ता बताते हैं। कर्म ही आपके साथ जाते हैं। पूर्वजन्म की अवधारणा। यही हिंदुत्व के तीन मुख्य बिंदु हैं।’

स्वामी ने कहा, कर्नाटक की बात करें तो लिंगायत की बात करने वाले लोग भी फेल हो गए हैं। स्वामी ने कहा कि भाजपा उन्हीं को टिकट देगी जो जिताऊ हैं। स्वामी ने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं मीडिया ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करे । मेरी बेटी भी मीडिया में है इसलिए मुझे मीडिया से बात करना अच्छा लगता है।

बता दें कि भाजपा सरकार की आलोचना के बाद प्रकाश राज और स्वामी को एक ही कार्यक्रम में बुलवाया गया था। हालांकि बहस के बाद ट्वीट करके प्रकाश राज ने खुद स्वीकार किया था कि उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने माना था कि स्वामी उनपर भारी साबित हुए।

इस कार्यक्रम में कर्नाटक के तत्कालीन सीएम सिद्धारमैया भी शामिल हुए थे। उस समय भाजपा औऱ कांग्रेस दोनों के ही नेता केंद्र में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। हालांकि 2019 में भाजपा बहुमत की सरकार बनाने में सफल साबित हुई।