National Hindi News, 9 September 2019 News Updates: जम्मू-कश्मीर में दो साल पहले सीमा पर चौकसी के दौरान बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद निवासी सत्येंद्र के परिवार को केंद्र सरकार से तो शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि मिल गई, लेकिन राज्य सरकार द्वारा घोषित 25 लाख रुपए की राशि दो साल बाद भी नहीं पहुंची थी। यह रकम अब आश्रितों को मिली है। परिजनों ने क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश के माध्यम से राज्य सरकार तक मामले को उठाया। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सरकारी सहायता शहीद के आश्रितों को दिलवाने की मांग की, जिसके बाद सोमवार को सरकार की ओर से भेजा गया चेक मथुरा पहुंचा। विधायक ने फरह के बेगमपुर निवासी रामगोपाल की पुत्रवधू एवं शहीद सत्येंद्र की पत्नी सुमनलता को उनके घर जाकर 25 लाख रुपए की धनराशि का चेक सौंपा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर दोनों मुल्क चाहें तो वह दो दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों की मदद करने के लिए तैयार हैं। ट्रम्प ने फ्रांस में 26 अगस्त को जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के करीब दो सप्ताह बाद पहली बार इस मामले पर अपनी राय रखी।
Highlights
थाना छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि भागते वक्त बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए। पुलिस के अनुसार, बैंक मैनेजर की तहरीर पर छपरौली थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राजस्थान के नये राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सोमवार (09 सितंबर) को कहा कि वह संविधान के मार्गदर्शन के अनुसार 'एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति' की विचारधार पर काम करेंगे और प्रयास करेंगे कि आम आदमी इस कल्पना का अनुभव कर सके। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के संदर्भ में नव नियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि यह इस दिशा में बहुत बड़ा कदम है। जिसने एक राज्य की अनुभूति कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है, यह भी संविधान के अंर्तगत प्रदत्त है।
पत्रकार प्रिया रमानी ने सोमवार (09 सितंबर) को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में उनके ‘खुलासे’ के चलते उन्हें ‘निजी तौर पर बड़ी कीमत’ चुकानी पड़ी है और उन्हें इससे कुछ नहीं मिलने वाला। रमानी ने कहा कि उनका कदम महिलाओं को बोलने की शक्ति प्रदान करेगा और कार्यस्थलों पर उनके अधिकारों को समझने में मदद करेगा। उन्होंने अपने खिलाफ अकबर द्वारा दर्ज कराये गये आपराधिक मानहानि के मामले में गवाह के तौर पर अपने बचाव में बयान देते हुए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष यह दलील दी।
गुजरात में भारी बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के पार पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के लिये चेतावनी जारी की है। बांध में इससे पहले 2017 में जलस्तर 138 मीटर तक पहुंचा था। जलस्तर अभी 136.21 मीटर है और अधिकारियों ने इस बांध के 30 गेटों में से 23 गेट खोल दिए हैं।
टीकमगढ़ जिले में बिजली के खम्भे पर चढ़कर तार चोरी कर रहे चार बदमाशों की करंट लगने से सोमवार (09 सितंबर) की सुबह मौत हो गई। यह घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 43 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बनारसी इलाके में हुई।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार (09 सितंबर) को राज्य का 1,46,492.30 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह इस साल फरवरी में पेश 1,82,017 लाख करोड़ रुपए के लेखानुदान से कम है। बजट आकार में कमी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक नरमी और राजस्व में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने बजटीय अनुमान को घटाया है।
राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले के बहरोड थाने में गत शुक्रवार को हुई फायरिंग में लापरवाही बरतने वाले पुलिस र्किमयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करते हुए 2 हेडकॉस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। एक पुलिस उप अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी, एक हेडकॉस्टेबल एवं एक कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार (09 सितंबर) को केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ मुलाकात के बाद बताया कि केंद्रीय मंत्री समूह (जीओएम) गोवा में खनन की बहाली के बारे में अपनी रिपोर्ट 11 सितंबर को प्रधानमंत्री को सौंपेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा 88 पट्टों को रद्द करने और ताजा लौह अयस्क के खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद पिछले साल मार्च में गोवा में खनन पर रोक लग गई।
पश्चिम बंगाल की एक जिला अदालत ने घरेलू हिंसा के कथित मामले में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सोमवार (09 सितंबर) को रोक लगा दिया। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा का मुकदमा किया हुआ है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राय चटोपाध्याय ने दो सितंबर को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत से शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी। शमी ने एसीजेएम के फैसले को जिला एवं सत्र अदालत में चुनौती दी थी।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब में टेलीविजन धारावाहिक ‘राम सिया के लव कुश’ के प्रसारण पर लगी पाबंदी पर सोमवार (09 सितंबर) को स्थगन लगाने से इनकार कर दिया।राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार विवादित धारावाहिक के प्रसारण पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 12 सितंबर के लिए स्थगित कर दी है।
लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए सर क्रीक इलाके में सेना ने क्षमता निर्माण एवं क्षमता विकास के कई उपाय किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा के दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में आयोजित पशुधन आरोग्य मेले में शामिल होंगे। इस मौके पर कचरे और कबाड़ से प्लास्टिक की थैलियां बीनकर अलग करने वाली मथुरा की दो दर्जन महिलाएं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की ब्राण्ड एंबेसडर बनेंगी और प्रधानमंत्री के सामने प्लास्टिक प्रबंधन का डेमो प्रस्तुत करेंगी।
यूपी के सोनभद्र जिला जेल में एक कैदी ने बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या का प्रयास किया है। फिलहाल उसे वाराणसी के अस्पताल रेफर किया गया है।
गुजरात के सर क्रीक में कई लावारिस नावें मिलीं हैं। जिसके बाद सेना अलर्ट पर हो गई है। इस बाबत सेना ने आशंका जताई जताई है कि आतंकी दक्षिण भारत में हमला कर सकते हैं।
भारतीय सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) के एक घुसपैठ की कोशिश को 1 अगस्त को असफल कर दिया था।
छत्तीसगढ़ की सरकार में मंत्री ने कहा- अभी तक तो मोदी जी केवल दूसरे के किए का फीता काटते थे, उद्घाटन करते थे, वाह-वाही लेते थे। पहली बार चंद्रयान 2 लांच करने गए और वह भी फेल हो गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाए जाने को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि मुम्बई में ‘बांद्रा-वर्ली सी लिंक’ पर अधिक गति के लिए उन पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है। उन्होंने आर्टिकल 370 पर फैसले को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक को अपराध बनाना और संशोधित मोटर वाहन अधिनियम केंद्र सरकार की कुछ बड़ी उपलब्धियों में शामिल है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन की खबरों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हुड्डा ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात और गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरी मायावती से कोई मुलाकात नहीं हुई, सब मनगढ़ंत कहानियां।'
देश के महत्वपूर्ण स्पेस मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) को लेकर ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की तरफ से अहम जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसरो ने कहा है कि लैंडर विक्रम टूटा नहीं है। इसमें किसी तरह की टूट-फूट नहीं हुई है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे संपर्क साधने की कोशिश जारी है।
देश के महत्वपूर्ण स्पेस मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) को लेकर ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की तरफ से अहम जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसरो ने कहा है कि लैंडर विक्रम टूटा नहीं है। इसमें किसी तरह की टूट-फूट नहीं हुई है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे संपर्क साधने की कोशिश जारी है।
देश के महत्वपूर्ण स्पेस मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) को लेकर ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की तरफ से अहम जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसरो ने कहा है कि लैंडर विक्रम टूटा नहीं है। इसमें किसी तरह की टूट-फूट नहीं हुई है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे संपर्क साधने की कोशिश जारी है।
राजस्थान में नए राज्यपाल नियुक्त हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सोमवार को जयपुर स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कल्याण सिंह की जगह ली।
दिल्ली से अलवर के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट को हरियाणा सरकार की मंजूरी मिलने के सात महीने बाद अब पहले चरण का काम रफ्तार पकड़ रहा है।
एमजे अकबर मानहानि मामलाः पत्रकार प्रिया रमानी ने बयान दर्ज कराए। एडिशनल मेट्रोपॉलिटन चीफ मजिस्ट्रेट समर विशाल की अदालत में उनका क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति और हमारी सरकार से जोड़ दिया। उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान हैं कि बरसात रूक ही नहीं रही है। चारों ओर पानी-पानी, सारा सूखा खत्म। संदेश आ गया कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा।'
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार (9 सितंबर) को दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
रिपोर्टः कोलकाता में सोमवार (9 सितंबर) को मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गईं। दरअसल यहां एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश में सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर छलांग लगा दी।
रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में विदेश यात्रा की अनुमति के लिए याचिका लगाई है। कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के बाद उन्होंने दूसरी याचिका लगाई है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच चल रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मुहर्रम और गणेश विसर्जन के चलेत मैं अपने कार्यक्रम दो दिनों के लिए स्थगित कर रहा हूं। रामपुर के लिए अपना अगला कार्यक्रम मैं 13 और 14 सितंबर को रखूंगा। जिला प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दे दी जाएगी।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में आयोजित 14वीं कॉप (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज) में शिरकत करने पहुंचे।
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने फिनलैंड से लौटकर सरप्राइज दिया है, अब राज्य में भी फिनलैंड की तर्ज पर एजुकेशन सिस्टम अपग्रेड होगा।
Assam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की। राजभवन में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी उपस्थित थे।
असम के चिरांग जिले में एक गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई। गांव वालों और परिजनों ने जैसे-तैसे एक जुगाड़ का स्ट्रेचर बनाया और महिला को अस्पताल की तरफ ले गए। इसी दौरान महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया।
Assam: कचर जिला पुलिस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब दो लाख रुपए से ज्यादा कीमत की सऊदी अरब की मुद्रा जब्त की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर में कहा, 'भारत और सिंगापुर के बीच रक्षा के मोर्चे पर बेहतरीन संबंध हैं। पिछले 25 सालों से हम लगातार साथ में नौसेना युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। यह दुनिया के किसी भी देश के साथ भारत का सबसे लंबा रिश्ता है।'
दिल्ली के एक ट्रांसपोर्टर को दोहरा झटका लग गया। दरअसल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी यामीन खान को पिछले हफ्ते हरियाणा के रेवाड़ी में एक ओवरलोडेड ट्रक के लिए 1.16 लाख रुपए का चालान नोटिस मिला। उन्होंने चालान की रकम ड्राइवर को देकर आरटीओ कार्यालय में जमा करने के लिए कहा। लेकिन ड्राइवर चालान भरने के बजाय पैसे ही लेकर ही भाग निकला।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा, 'राज्य में हर शनिवार को नो स्कूल बैग डे घोषित किया गया है।' उनके मुताबिक इस दिन पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बैग से मुक्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा- दुनिया तेजी से बदल रही है, हमें बच्चों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए। शिक्षा विभाग ने विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।
एएनआई के मुताबिक इसरो के चेयरमैन के सिवन ने रविवार (8 सितंबर) को कहा- 'चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने लैंडर की एक थर्मल इमेज ली है। यह इमेज इन्फ्रारेड रेडियेशन के जरिये ली गई है।' हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि अब तक इससे कोई संपर्क नहीं हुआ है।