प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने ट्विटर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।
Jammu-Kashmir and Article 370: कश्मीर में आर्टिकल 370 पर बड़े फैसले के बाद श्रमजीवी पत्रकारों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘सुरक्षा एजेंसियां स्थिति का लगातार जायजा ले रही हैं। हम जमीनी हकीकत जानते हैं।’
केरल में निर्बाध रूप से जारी बारिश के बाद सूरज के निकलने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार को कुछ राहत मिली और कई निचले इलाकों से पानी कम हो गया जिससे राज्य में स्थिति सामान्य होनी शुरू हो गई है। इस बीच प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है, जबकि 34 अन्य लापता है।
Highlights
सुरक्षा बलों द्वारा बृहस्पतिवार रात हिरासत में लिये गए कश्मीरी पत्रकार को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रेटर कश्मीर समाचार पत्र के संवाददाता इरफान मलिक को पुलवामा जिले के त्राल में स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया था।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने राज्य के उत्तरी हिस्सों और कोंकण क्षेत्र में बाढ़ के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार से यहां स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की हालत में सुधार है। कश्मीर में फोन पर पाबंदी धीरे-धीरे हटाई जा रही है। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। सरकारी दफ्तरों में आज से काम शुरू कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि आतंकी संगठन घाटी में घुसपैठ की फिराक में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर में सभी इलाकों में बिजली पानी की सुविधाएं बहाल हैं। राज्य में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
हरियाणा के जींद में अमित शाह रैली संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति की। देश की एकता के लिए 370 हटाना जरूरी था। अनुच्छेद 370, 35 ए हटना मील का पत्थर था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने ट्विटर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।
उच्चतम न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने को चुनौती देने के लिये ‘दोषपूर्ण’ याचिकायें दायर करने पर शुक्रवार को नाराजगी व्यक्त की।
कश्मीर में शुक्रवार को लगातार 12वें दिन बंद रहा। हालांकि अधिकारियों ने श्रीनगर में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दे दी।प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दी गई।
उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित देवीधुरा के मंदिर के प्रांगण में गुरुवार (15 अगस्त) को एक अनोखा त्योहार बग्वाल मनाया गया। 10 मिनट के इस खूनी खेल में करीब 120 लोग घायल हो गए।क्या है यह परंपरा ? पूरा इतिहास जानने के लिए क्लिक करें
केरल में निर्बाध रूप से जारी बारिश के बाद सूरज के निकलने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार को कुछ राहत मिली और कई निचले इलाकों से पानी कम हो गया जिससे राज्य में स्थिति सामान्य होनी शुरू हो गई है। इस बीच प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है, जबकि 34 अन्य लापता है।
जिले के पुरैना वाजिद गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर आपत्तिजनक वस्तु लटका दी । इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी सहित नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।
कश्मीर में आर्टिकल 370 पर बड़े फैसले के बाद श्रमजीवी पत्रकारों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, 'सुरक्षा एजेंसियां स्थिति का लगातार जायजा ले रही हैं। हम जमीनी हकीकत जानते हैं।'
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके स्मारक सदैव अटल पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वाजपेयी के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने भजन और भक्ति संगीत के बीच दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह उमस भरी रही, हालांकि मौसम विभाग ने शाम को हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।’’
बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाना चाहिए कि वह उनकी भलाई के लिए काम कर रही है। मायावती ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से दिए गए सम्बोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर के निवासियों की भलाई का दावा कर रही है, मगर उसे जनता को इसका एहसास भी दिलाना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वाजपेयी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में रेल मंत्री रहीं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने लोगों से ‘इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत’ के उनके सिद्धांतों को ध्यान में रखने का अनुरोध किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को 'चौंकाने वाला'करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। नदी-नालों के उफान पर होने से कई रास्ते बाधित हो गए हैं। मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की मुख्य प्रतिमा देर रात पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी। यहां शिवना नदी उफान पर होने से कई इलाके जलजमाव की चपेट में आ गए हैं।
जम्मू-कश्मीर से जुड़े आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35-ए को लेकर मोदी सरका के बड़े फैसले के बाद पाकिस्तान में हलचल मची हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन और यूनाइटेड जिहाद काउंसिल जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार से जुड़ी संस्थाएं भारत के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद से एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ आतंकी संगठनों से जुड़े लोग भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की साजिश रच रहे हैं।