राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके समाजवादी पार्टी के नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने बीजेपी ज्वॉइन की। इस दौरान सीनियर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सबसे उपयुक्त मार्गदर्शक बताया। उनका यह बयान नए कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बेनतीजा रहने के बाद आया।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘शाम को साढ़े 8 बजे फिर बैठक होगी। 9 बजे तक अध्यक्ष का नाम फाइनल होने की उम्मीद है।’ लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अध्यक्ष विहीन कांग्रेस कई मोर्चों पर मुसीबत में फंसती दिखाई दी।
मध्य प्रदेश के अधिकतर स्थानों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए जिससे 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। बदनावर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि शुक्रवार (9 अगस्त) शाम को धार जिले के बदनावर में तुषार सोलंकी (10) साइकिल से बलवती नदी पर पुल पार कर रहा था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया।
Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
जम्मू कश्मीर में लोगों से मिलने-जुलने का कार्यक्रम जारी रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ईद से पहले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग पहुंचे और उन्होंने वहां मवेशी-कारोबारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।
Maharashtra: कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर समेत कई जिलों में बाढ़ के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बाढ़ के मद्देनजर बैठक बुलाई, जिसमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
यमुनानगरः युवक ने जगुआर नहीं दिलाए जाने से नाराज होकर बीएमडब्ल्यू कार नहर में बहा दी थी। परिजनों ने उसे मानसिक रूप से असंतुलित करार दिया।
Yamunanagar: A youth from Mukarampur pushed his BMW car in river after his father denied to buy him a Jaguar car. Police says, "his family informed that he is mentally unwell. He was demanding a Jaguar car as the BMW car was small for him. Investigation will be done." #Haryana pic.twitter.com/Mx3Ep3xewZ
— ANI (@ANI) August 10, 2019
राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके समाजवादी पार्टी के नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने बीजेपी ज्वॉइन की। इस दौरान सीनियर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'रक्षाबंधन के मौके पर राज्य परिवहन निगम की बसें और सिटी बसें महिलाओं को बिना किराये यात्रा कराएंगी। यह फैसला 14 अगस्त की मध्य रात्रि से 15 अगस्त की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा। बसों में उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।'
एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अरुण जेटली से देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुलाकात की। जेटली आईसीयू में भर्ती है। नायडू के मुताबिक जेटली की हालत स्थिर है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी युवा नेता को सौंपने की बात की और फिर महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम की पैरवी की।
पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है। दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट को खत्म करने की कोशिश करते हुए कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है।
अध्यक्ष चयन के लिए बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कई प्रदेशों के अध्यक्ष और कई अन्य नेता शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए थोड़ी देर में बैठक शुरू होने वाली है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने के बाद समिति पांच भागों में बांट दी जाएगी।
हरियाणा के यमुनानगर में एक शख्स ने पिता से नाराज होकर बीएमडब्ल्यू कार को नहर में बहा दिया। दरअसल वह पिता द्वारा जगुआर खरीदकर नहीं दिलाने से नाराज थे।
केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक को लेकर कानून बना दिया लेकिन इसके बावजूद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले कन्नौज और कानपुर से सामने आए। इनमें दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज होने से नाराजगी के चलते तलाक का भी मामला है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वॉट्सएप ग्रुप में पर अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को यहां बताया कि जिले के पेंड्रा-गौरेला में कांग्रेस के जिला संयुक्त सचिव ने सोशल मीडिया वॉट्सएप के एक समूह में आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शेयर किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मध्य प्रदेश के अधिकतर स्थानों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए जिससे 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। बदनावर थाना प्रभारी सी बी सिंह ने बताया कि शुक्रवार (9 अगस्त) शाम को धार जिले के बदनावर में तुषार सोलंकी (10) साइकिल से बलवती नदी पर पुल पार कर रहा था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काल्वा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार (9 अगस्त) को मराठी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने वाली 40 वर्षीय महिला ने 17 साल की बेटी की कथित रूप से हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया।
जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शुक्रवार (9 अगस्त) को कर्फ्यू में ढील दी गई और जम्मू में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगी निषेधाज्ञा शुक्रवार को वापस ले ली गई जिससे जनजीवन फिर से सामान्य होने का मार्ग प्रशस्त हुआ। कठुआ, सांबा और उधमपुर जिलों में स्थिति कुल मिलाकर सामान्य रही और वहां ज्यादातर शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को फिर से खुले।
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने की कवायद लंबे समय से जारी है। शनिवार (10 अगस्त) को पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में इसका फैसला होने की उम्मीद है।