कर्नाटक में इस्तीफों की गहमागहमी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी विशेष विमान से कर्नाटक पहुंच चुके हैं। वे विदेश यात्रा पर थे,
तभी राज्य में गठबंधन के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। अगर स्पीकर केआर रमेश ये इस्तीफे मंजूर करते हैं तो गठबंधन सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
224 सदस्यों वाले सदन में फिलहाल इस्तीफे मंजूर होने की स्थिति में कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की संख्या घटकर 104 पर आ जाएगी जो बीजेपी के 105 से कम है। फिलहाल स्पीकर को छोड़कर कांग्रेस-जेडीएस के पास कुल 118 सदस्य हैं। इनमें से 78 कांग्रेस के और 37 जेडीएस के हैं। इस्तीफा देने वाले 10 विधायक मुंबई के सोफीटेल होटल में रूके हैं।
जम्मू-कश्मीरः राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल का दौरा किया। बता दें कि राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद भी यहां का दौरा करने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीरः राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल का दौरा किया। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी यहां का दौरा करने वाले हैं।
पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हुर्रियत के उदारवादी गुट बातचीत के लिए तैयार हैं और केंद्रीय सरकार को इस अवसर का उपयोग करके बातचीत करने के लिए पहल करनी चाहिए।
मुंबई में कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मुंबई कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का भी प्रस्ताव दिया है।
तमिलनाडु में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन मनाने के लिए आज चेन्नई के वेट्री थिएटर में धोनी के फिल्म "एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ” की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। बता दें कि आज महेंद्र सिंह धोनी 38 साल के हो गए।
दिल्ली में एक शराबी बेटे ने अपनी मार की जान ले ली, बेटे को मां ने शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया तो नशे में धुत बेटे ने अपनी ही मां को चाकू गोबकर मार डाला इसके बाद पुलिस के पास जाके आत्मसमर्पण कर दिया।
अमरनाथ यात्रा के लिए 4773 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना हो गया। बता दें कि अभी तक 85000 श्रद्धालुओं गुफा के दर्शन कर छूके है। गुफा के दर्शन यात्रा 30 जून को शुरू होगी और 15 अगस्त तक चलेगी।
कांग्रेस के नेता के शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने जेडीएस के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल रहेंगे और सब मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी विधायक वापस आ जाएंगे।
कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस नेता सिद्दामैया बोले, इन सभी राजनितिक घटनाओं के पीछे भाजपा है। मगर घबराने की कोई बात नहीं है, सरकार बनी रहेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है।
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सभी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद।
बलरामपुर जिले में सीएम भूपेश बघेल के 'नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी योजना' और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत ग्रामीण महिलाओं को जैविक खाद बनाने और उन्हें दुकानों में बेचने के लिए प्रशिक्षित किया गया जिससे जैविक खाद के इस्तेमाल को भी बढ़ाया जा सके।
जयपुर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज राजस्थान विधानसभा में विधायकों के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी में भाग लिया। इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया भी वहां मौजूद थे।
दिल्ली: आज डांसर सिंगर सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो गई, इस मौके पर BJP के महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी भी उनके साथ थे।
तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदयकुमार बोले: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण पर चर्चा के लिए कल (8 जुलाई 2019) को चेन्नई में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बेंगलुरु में रविवार (7 जुलाई) को कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने कहा, 'मैं 5-6 विधायकों के संपर्क में हूं मगर सभी के बारे में नहीं बता सकता। सभी विधायकों से पार्टी के प्रति वफादार रहने की उम्मीद है।'
कर्नाटक में सियासी घमासान के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं तुमकुर जा रहा हूं और शाम तक वापस आऊंगा। आपको राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में पता है, मैं एचडी कुमारस्वामी और सिद्दारमैया क्या कहते हैं इसका जवाब नहीं देना चाहता। मेरा इससे कोई संबंध नहीं है।'
अलीगढ़ः पुलिस ने हिंद एग्रो फैक्ट्री परिसर में चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वहां से 65 भैंसे, 65 दो पहिया वाहन, 14 चार पहिया वाहन और 1 ट्रक जब्त किया है।
महाराष्ट्रः रत्नागिरी के तिवारी डेम मामले में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। एनडीआरएफ के इस ऑपरेशन का रविवार (7 जुलाई) को पांचवां दिन है। 19 शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चार लोग अभी भी लापता हैं।
Western Railway: सांताक्रूज में तकनीकी खराबी के चलते मुंबई लोकल 10 से 15 मिनट तक की देरी से चल रही है। बारिश के चलते इन दिनों पहले ही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर को छोड़कर कांग्रेस-जेडीएस के पास कुल 118 सदस्य हैं। इनमें से 78 कांग्रेस के और 37 जेडीएस के हैं। इस्तीफा देने वाले 10 विधायक मुंबई के सोफीटेल होटल में रूके हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 14 विधायकों का इस्तीफा अब तक सामने आ चुका है। अगर स्पीकर केआर रमेश ये इस्तीफे मंजूर करते हैं तो गठबंधन सरकार अल्पमत में आ जाएगी। 224 सदस्यों वाले सदन में फिलहाल इस्तीफे मंजूर होने की स्थिति में कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की संख्या घटकर 104 पर आ जाएगी जो बीजेपी के 105 से कम है।