Hindi News, 28 August 2019 LIVE News Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (28 अगस्त) को उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में बुधवार को तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली वासियों को बारिश के लिए रविवार (01 सितंबर) तक इंतजार करना पड़ सकता है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ”स्काइमेट वेदर” के महेश पलावत ने कहा कि 31 अगस्त से तीन सितंबर के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में “अच्छी बारिश” होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 1 और 2 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
ओडिशा के भुवनेश्वर से असावत नारायण वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह प्रतियोगिता रूस के कजान में आयोजित हुआ है। उन्होंने 27 अगस्त को जल टेक्नॉलिजी में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि भारत ने 3 और पदक जीते, वेब टेक्नॉलिजी में 1 रजत और आभूषण और ग्राफिक डिजाइन में 2 कांस्य पदक जीते हैं।
राहुल गांधी का बयान पाकिस्तान की तरफ से यूएन को की गई शिकायत में शामिल किए जाने के बाद बीजेपी की तरफ से हमले जारी हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘वायनाड से जीते तो सोच भी बदली।’
एक ही सीजन में दो बार बाढ़ जैसे हालात झेल चुके मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में मॉनसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मंगलवार (27 अगस्त) से ही तीनों राज्यों में जबर्दस्त बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD Mousam Alert) ने अगले 24 घंटों तक ऐसी ही बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।
लखनऊ से कानपुर पहुंची एक लोकल मेमू ट्रेन के दो डिब्बे बुधवार (27 अगस्त) को सुबह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पटरी से उतर गए। North Central Railway ने बताया, ‘आज सुबह करीब सात बजे लखनऊ से कानपुर आ रही एक लोकल मेमू ट्रेन नम्बर 64201 जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए, चूंकि ट्रेन की गति बहुत धीमी थी इसलिये कोई नुकसान नहीं हुआ।
Highlights
जम्मू और कश्मीर के पांच जिले- राजौरी, पुंछ, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा में मोबाइल फोन सेवाएं फिर से शुरू हो गई। बता दें कि इन इलाकों में 5 अगस्त के बाद से मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई थी।
डोमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को एक डाक टिकट जारी किया। यहां स्थित डोमिनिक गणराज्य के दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डोमिनिक गणराज्य में डाक टिकट जारी करने की घोषणा करने पर गर्व हो रहा है।' विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘भारत के राष्ट्रपिता के सम्मान में इस कदम के लिए (डोमिनिक गणराज्य के विदेश मंत्री) मिगुएल वर्गास एम. को धन्यवाद। महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा उनके करीबी मित्र सी एफ एंड्रयूज के प्रयासों के चलते कैरेबियन में भी उतनी ही प्रभावशाली है, जितनी कहीं और है।’
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने बुधवार (28 अगस्त) को कहा कि विपक्षी महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के मद्देनजर अपने 'अहंकार' को छोडे। बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने प्रदेश में विपक्षी महागठबंधन के नेताओं की लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मंगलवार (27 अगस्त) को पहली बैठक के एक दिन बाद इस आशय की टिप्पणी की है। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर), रालोसपा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली वासियों को बारिश के लिये रविवार (01 सितम्बर) तक इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली में बुधवार (28 अगस्त) को तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत रहा।
महाराष्ट्र के जालना में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल का दावा- 'भाजपा के पास एक वाशिंग मशीन है। पार्टी में किसी को लेने से पहले, हम उन्हें मशीन में धोते हैं। हमारे पास गुजरात का निरमा पाउडर है।'
असावत नारायण वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वे ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं। यह प्रतियोगिता रूस के कजान में आयोजित हुआ है। उन्होंने 27 अगस्त को जल टेक्नॉलिजी में स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने 3 और पदक जीते, वेब टेक्नॉलिजी में 1 रजत और आभूषण और ग्राफिक डिजाइन में 2 कांस्य पदक जीते हैं।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की पहचान और संस्कृति सुरक्षित रहेगी। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा गत पांच अगस्त को खत्म किए जाने के बाद मलिक ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के लिए इंटरनेट एक आसान हथियार है तथा कनेक्शनों की बहाली कुछ और समय तक स्थगित रहेगी।
जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी, इंटरनेट बहाली कुछ और समय तक रहेगी स्थगित: सत्यपाल मलिक श्रीनगर, 28 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की पहचान और संस्कृति सुरक्षित रहेगी। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा गत पांच अगस्त को खत्म किए जाने के बाद मलिक ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के लिए इंटरनेट एक आसान हथियार है तथा कनेक्शनों की बहाली कुछ और समय तक स्थगित रहेगी।
दिल्ली सरकार ने बुधवार (28 अगस्त) को प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सरंक्षण प्रदान करने के लिए एक हजार युवा कलाकारों को नुक्कड़ नाटक फेलोशिप देने का ऐलान किया। यह फेलोशिप कला, संस्कृति और भाषा विभाग देगा। सरकार ने एक बयान में बताया कि अभिनय, निर्देशन, पटकथा, डांस, संगीत और नुक्कड़ नाटक के अन्य क्षेत्रों के 18 से 40 साल के चयनित प्रार्थियों को फेलोशिप दी जाएगी।
दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए पार्टी के अंदर होड़ में भगवा दल के नेता दिल्ली सरकार की लोकोन्मुखी योजनाओं को बाधित कर रहे हैं। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए नीतिगत फैसलों का श्रेय लेने के लिए दिल्ली भाजपा के तीन नेता - मनोज तिवारी, विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता - बेताब हैं।
त्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 75 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करने की बुधवार को मंजूरी दी जिन्हें 2021-22 तक मौजूदा जिला अस्पतालों या रेफर किए जाने वाले अस्पतालों के के साथ जोड़ा जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से देश में एमबीबीएस की 15,700 नयी सीट सृजित होंगी । सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ये सभी मेडिकल कॉलेज वैसे स्थानों पर खोले जायेंगे जहां पहले से ऐसे कोई संस्थान नहीं हैं। इन्हें उन जिला अस्पतालों के साथ जोड़ा जाएगा जिनमें कम से कम 200 बेड हों।
गाजियाबाद के लोनी में अपने पोते के साथ बाजार जा रहीं एक बुजुर्ग महिला को सिर्फ इसलिए पीट डाला क्योंकि वो सांवली थीं और पोता गोरा था। दोनों का अलग-अलग रंग देख लोगों ने को शक हुआ कि वह बच्चा चुराकर लाई है और उसे पीट डाला।
Rajasthan: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघ-गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station) के पास हेडफोन की कीमत (Headphone Price) पर हुई बहस को लेकर बदमाशों ने एक 27 वर्षीय मदरसा शिक्षक को पीट-पीटकर मार डाला।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान झालावाड़ के अकलेरा में 9 सेंटीमीटर, अजमेर के भिनाय में 8, नसीराबाद में 7, झालावाड़ के डग में 6, खानपुर में 6 और उदयपुर के गिरवा में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बिहारः निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वकील ने राज्यसभा और लोकसभा के स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह और एएसपी लिपि सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कार्रवाई के दौरान लिपि सिंह जो गाड़ी लेकर आई थीं, उस पर सांसद की कार का स्टीकर लगा था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कानपुर पहुंची एक लोकल मेमू ट्रेन के दो डिब्बे बुधवार (27 अगस्त) को सुबह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पटरी से उतर गए। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया, 'आज सुबह करीब सात बजे लखनऊ से कानपुर आ रही एक लोकल मेमू ट्रेन नम्बर 64201 जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए, चूंकि ट्रेन की गति बहुत धीमी थी इसलिये कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी।' उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है । वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोकल ट्रेन को पटरी से हटाने का काम जारी है। ट्रेन के यात्री सुरक्षित उतर गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
हापुड़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक मजदूर की नींद उड़ा दी। बता दें कि विभाग ने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले बिजली के लिए मजदूर को 57,77,944 लाख रुपए का बिल भेजा है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिलों में मूसलाधार बारिश और डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Modi Cabinet Meeting: कैबिनेट के बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। सरकार इस बैठक में डिजिटल मीडिया समेत चीनी के निर्यात को लेकर बात कर सकती है। सिंगल ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मानदंडों में कुछ ढील दी जा सकती है।
एक ही सीजन में दो बार बाढ़ जैसे हालात झेल चुके मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में मॉनसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मंगलवार (27 अगस्त) से ही तीनों राज्यों में जबर्दस्त बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD Mousam Alert) ने अगले 24 घंटों तक ऐसी ही बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।