Nasir and Junaid Murder Case: हरियाणा के भिवानी में गोरक्षक लोकेश सिंगला ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। लोकेश सिंगला का नाम भिवानी में 2023 में हुई जुनैद और नासिर की हत्या और लिंचिंग के मामले में आरोपी के तौर पर शामिल था। लोकेश सिंगला के तीन बच्चे हैं और उसका शव आगरा-पलवल रूट पर रेल की पटरियों के पास बरामद हुआ था। 

बताना होगा कि नासिर और जुनैद हत्याकांड का मामला बड़े जोर-शोर से मीडिया में आया था और विपक्षी दलों ने इसे बड़े पैमाने पर मुद्दा बनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। 

पुलिस ने दर्ज की FIR 

लोकेश का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बजरंग दल के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में लोकेश सिंगला की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी है और पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है। 

हरियाणा पुलिस के मुखबिर थे जुनैद-नासिर की हत्या के आरोपी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

लोकेश ने यह वीडियो अपनी पत्नी को वाट्सएप पर भेजा था। इसमें लोकेश ने तीन लोगों पर उनका पीछा करने, धमकाने और फंसाने की कोशिश का आरोप लगाया था। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

राजकीय रेलवे पुलिस, फरीदाबाद के उपाधीक्षक राजेश कुमार चेची ने बताया कि पुलिस सिंगला के वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो में जिन तीन लोगों के नाम हैं, उन्हें FIR में आरोपी बनाया गया है। बजरंग दल के एक सदस्य का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन किया जाना चाहिए और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

मुस्लिमों की मांग- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दें, बीफ का निर्यात भी बैन कर दें

लोकेश सिंगला हरियाणा के नूंह जिले में कथित पशु तस्करों पर छापेमारी के दौरान पुलिस का मुखबिर था। इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं और इसमें लोकेश सिंगला के साथ ही मोनू मानेसर का भी नाम शामिल है। हरियाणा के फिरोजपुर झिरका थाने में दर्ज एक एफआईआर में सिंगला को गोरक्षक समूह का सदस्य बताया गया है।

यह भी पढ़ें- BJP शासित गोवा में हो सकती है बीफ की कमी