महाराष्ट्र के नासिक में गायों के सड़क पार करते वक्त उन्हें बचाने में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन और लोग घायल भी हुए है। पुलिस के अनुसार अकसर स्थानीय लोग गायों को सड़क पर इसी तरह से पार कराते हैं। लेकिन अंधेरा होने के कारण ड्राइवर को नहीं दिखाई दिया और हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानवर चराने ले जाते समय हुआ हादसाः सिन्नार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा 25 किलोमीटर दूर नासिक-पुणे राजमार्ग पर हुआ है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय स्थानीय लोग अपने जानवर चराने ले जा रहे थे। बता दें कि यह हादसा शनिवार (28 सितंबर) की शाम को सिन्नार के पास हुआ है।
ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रक के नीचे दबे दोः मामले में अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जैसे ही गायों को सड़क पार करते हुए देखा, उसने ब्रेक लगाया। लेकिन इस हादसे में जानवरों को ले जा रहे दो लोग फिर भी उसकी चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में तीन व्यक्ति घायल भी हुए हैःं अधिकारियों के अनुसार, ब्रेक लगाने के बावजूद भी दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस बीच, ट्रक के अचानक रुकने पर पीछे आ रहा टेम्पो भी उससे टकरा गया। बता दें कि दोनों गाड़ियों में सवार एक-एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि टेम्पो में सवार एक व्यक्ति घायल हुआ था जिसकी भी बाद में मौत हो गई है। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

