Narkatiaganj Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से नरकटियागंज विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है। इस सीट पर भी परिसीमन के बाद ज्यादातर बीजेपी का कब्जा रहा है। नरकटियागंज विधानसभा सीट से इस बार संजय पांडे को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस और राजद ने अपना-अपना उम्मीदवार उतार दिया है। आरजेडी ने दीपक यादव को टिकट दिया है। साथ ही कांग्रेस ने शाश्वत केदार पांडेय को चुनावी दंगल में उतारा है।

उम्मीदवारपार्टीनतीजे
बीजेपी संजय कुमार पांडे23004 
आरजेडी दीपक यादव14051 
कांग्रेसशाश्वत केदार पांडेय643 

2020 के चुनाव में नरकटियागंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रश्मि वर्मा ने कब्जा जमाया था। रश्मि वर्मा 75484 वोट लाकर पहले नंबर पर रही थीं। कांग्रेस कैंडिडेट विनय वर्मा 54350 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रेणु देवी 7674 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रही थीं।

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्राप्त वोटअंतर (विजेता से)
रश्मि वर्माभारतीय जनता पार्टी (BJP)75,484
विनय वर्माकांग्रेस (INC)54,35021,134
रेणु देवीनिर्दलीय उम्मीदवार (Independent)7,674

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में नरकटियागंज सीट पर कांग्रेस के विनय वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेणु देवी को 16061 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। विनय वर्मा को कुल 57212 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रही रेणु देवी को कुल 41151 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहीं निर्दलीय उम्मीदवार रश्मि वर्मा को 39200 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्राप्त वोटअंतर (विजेता से)
विनय वर्माकांग्रेस (INC)57,212
रेणु देवीभारतीय जनता पार्टी (BJP)41,15116,061
रश्मि वर्मानिर्दलीय उम्मीदवार (Independent)39,200

विधानसभा उपचुनाव 2014 के नतीजे

वहीं, 2014 में हुए विधानसभा उपचुनाव में परिणामों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी की रश्मि वर्मा ने कांग्रेस के फखरुद्दीन खान को 15742 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। रश्मि वर्मा को कुल 64602 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे फखरुद्दीन खान को कुल 48860 वोट मिले थे। तीसरे नंबर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रामभजु महतो को मात्र 3769 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्राप्त वोटअंतर (विजेता से)
रश्मि वर्माभारतीय जनता पार्टी (BJP)64,602
फखरुद्दीन खानकांग्रेस (INC)48,86015,742
रामभजु महतोनिर्दलीय उम्मीदवार (Independent)3,769

2010 के विधानसभा चुनाव में क्या रहे नतीजे

नरकटियागंज में साल 2010 में भी विधानसभा चुनाव काफी रोचक रहा था। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस के कैंडिडेट आलोक प्रसाद वर्मा को 20228 वोटों से हराया। सतीश चंद्र दुबे को 45022 वोट मिले थे। वहीं आलोक प्रसाद वर्मा को 24794 वोटों से संतोष करना पड़ा था। तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार फखरुद्दीन खान को 22381 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामप्राप्त वोटअंतर (विजेता से)
सतीश चंद्र दुबेभारतीय जनता पार्टी (BJP)45,022
आलोक प्रसाद वर्माभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)24,79420,228
फखरुद्दीन खाननिर्दलीय उम्मीदवार (Independent)22,381