Narkatia Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से नरकटिया सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शमीम अहमद को मात देते हुए जनता दल यूनाइटेड के विशाल कुमार ने जीत दर्ज कराई है। उन्होंने शमीम अहमद को करीब 1443 वोटों के साथ हार का रास्ता दिखाया।

पार्टीउम्मीदवार विजेता
जेडीयूविशाल कुमार104450 
आरजेडीशमीम अहमद103007 

2020 के विधानसभा चुनाव में नरकटिया से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शमीम अहमद ने जीत दर्ज की थी। शमीम अहमद को 85562 वोट मिले थे। वहीं जनता दल यूनाइटेड श्याम बिहारी प्रसाद को 57771 वोट मिले थे। एलजेपी के कैंडिडेट सोनू कुमार 20494 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
शमीम अहमदराष्ट्रीय जनता दल (RJD)85,562विजेता27,791
श्याम बिहारी प्रसादजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)57,771उपविजेता
सोनू कुमारलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)20,494तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में नरकटिया सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के उम्मीदवार शमीम अहमद ने बाजी मारी थी। शमीम अहमद ने बीएलएसपी के संत सिंह कुशवाहा को 19832 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। शमीम अहमद को 75118 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे संत सिंह कुशवाहा को कुल 55136 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सोनू कुमार रहे थे। उनको 12890 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
शमीम अहमदराष्ट्रीय जनता दल (RJD)75,118विजेता19,832
संत सिंह कुशवाहाबहुजन समाज पार्टी (BLSP)55,136उपविजेता
सोनू कुमारनिर्दलीय12,890तीसरा

2010 नरकटिया विधानसभा चुनाव परिणाम

2010 में हुए विधानसभा चुनाव पर गौर करें तो नरकटिया सीट पर जनता दल यूनाइटेड के श्याम बिहारी प्रसाद ने जीत का परचम लहराया था। श्याम बिहारी प्रसाद ने लोक जनशक्ति पार्टी के यासमीन साबिर अली को 7688 वोटों से हराया। श्याम बिहारी प्रसाद को कुल 31549 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे यासमीन साबिर अली को कुल 23861 वोट मिले थे। तो वहीं तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय शमीम अहमद को कुल 14217 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
श्याम बिहारी प्रसादजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)31,549विजेता7,688
यासमीन साबिर अलीलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)23,861उपविजेता
शमीम अहमदनिर्दलीय14,217तीसरा