प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रूस के अपने दौरे से वापस आने के बाद भाजपा के वयोवृद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर निजी तौर पर बधाई देने के लिए जाएंगे। रूस के दौरे पर गए मोदी शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे और उम्मीद है कि एअरपोर्ट से सीधे पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर जाएंगे। कुछ समय से बीमार वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उन्हें निजी तौर पर बधाई देने के लिए जाते हैं। पिछले साल सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाती है।