Maharashtra : महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी और बैंकर अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नया म्यूजिक वीडियो पंजाबी भाषा में है। इस वीडियो में अमृता जमकर झूमती नजर आ रही हैं, जिस वजह से कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
मीत ब्रदर्स (Meet Bros) के साथ नए गाने की रिलीज़ पर हुई ट्रोलिंग को लेकर अमृता फडणवीस ने कहा है कि उन्हें अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की आदत हो गई है। अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने कहा कि राजनीति के कारण मुझे ट्रोल किया जाता है जबकि मैं भजन भी गाती हूं तब भी मुझे ट्रोल किया जाता है। पंजाबी में अमृता फडणवीस के पहले म्यूजिक वीडियो ‘मूड बनालेया’ YouTube पर अब तक 31 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
“मुझे ट्रोल होने की आदत हो गयी है”
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने गाने को मिल रही प्रतिक्रियाओं को लेकर कई और भी बातें कही हैं। ‘मूड बनालेया’ गाने को सोशल मीडिया पर मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बारे में पूछे जाने पर अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने कहा, “मैं ट्रोल होने की आदी हूं। जब मैं भजन रिलीज करती हूं तब भी मुझे ट्रोल किया जाता है। ट्रोलिंग से मुझे केवल ताकत मिलती है और इससे बेहतर करने की इच्छाशक्ति मिलती है।”
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- राजनीति के रहते ट्रोल हो जाएगा गाना
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि लोगों को गाना पसंद आया। छोटे-छोटे बच्चे भी रील बना रहे हैं। गाने सभी को पसंद आ रहे हैं। मेरा मानना है कि नकारात्मकता के बावजूद अगर एक महिला लगातार कुछ करने की कोशिश करती है और सुधार करती है तो उसे सफलता मिलती है और लोग उसका समर्थन करते हैं।
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने आगे कहा कि मुझे पता था कि यह गाना राजनीति के चलते ट्रोल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पति और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी गाना देखने के बाद कहा था कि गाना बहुत अच्छा है, लेकिन राजनीति के कारण ट्रोल हो जाएगा। वही हुआ लेकिन मैं इसके लिए तैयार थी। अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी।