Kanwar Yatra 2022: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा भोले के भक्तों को खींच ही लाती है। इस दौरान भोले के भक्तों को जात-पांत और धर्म संप्रदाय की की दीवारें भी नहीं रोक पाती हैं। ऐसा ही एक उदारहण देवबंद में दिखाई दिया। जब देवबंद के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आरएसएस) के जिला संयोजक मुशर्रफ अली ने भगवान भोले के लिए जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। मुशर्रफ अली का उत्साह इस दौराने देखते ही बनता था। मुशर्रफ अली ने बुलडोजर चढ़कर भोले के भक्तों पर पुष्पवर्षा की।
मुशर्रफ अली कोई पहला मुस्लिम नाम नही है जो शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर रहा है। शामली के भैंसवाल गांव के रहने वाले वकील मलिक भी इस साल छठी बार कांवड़ यात्रा की। वकील मलिक हरिद्वार से पैदल ही गंगा जल लाने के लिए निकले और मुस्लिम होने के बावजूद वो भगवान भोले के भक्त हैं। इसके पहले पिछले 5 सालों से वो लगातार हरिद्वार से पैदल कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वो गंगाजल लाकर अपने गांव के शिवमंदिर पर चढ़ाते हैं।
मुजफ्फर नगर में DIG और कमिश्नर ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा
वहीं मुजफ्फर नगर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों पर शहर के शिव चौक पर कमिश्नर और डीआईजी ने पुष्पवर्षा की। इसके पहले कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाए जाने का प्लान था लेकिन मौसम की खराबी के चलते हेलीकॉप्टर नहीं लाया गया। हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौटे कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं डीआईजी और कमिश्नर ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ऐसा स्वागत देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और बोल बम के नारे लगाते हुए भगवान शिव की जयजयकार करते हुए निकले।
राजस्थान में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल
वहीं राजस्थान के भरतपुर जिले में कांवड़ यात्रा में बवाल हो गया। 21 जुलाई की शाम को 40 कांवड़ियों का एक जत्था कावड़ के साथ राजस्थान के लिए चला था। जैसे ही श्रद्धालुओं का ये जत्था कंकरखेड़ा नेशनल हाईवे 58 पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पास पहुंचा इसी दौरान दो युवकों ने रोड डिवाइडर से कूद कर जत्थे के बीच आकर उनकी कावड़ पर तीन-चार जगह थूक दिया। जिससे कांवड़ खंडित हो गई। इस घटना के बाद कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे 58 को तीन घंटे तक जाम लगाकर धरना दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाया।