महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर घूस मांगे जाने की तुरंत शिकायत करने के बजाय मामले को पहले सोशल मीडिया में लाने के लिए साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शुक्रवार (9 सितंबर) सुबह ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारी उनसे दफ्तर बनाने के लिए 5 लाख रुपये घूस मांग रहे हैं।बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि कपिल शर्मा चाहे जितना भी टैक्स देते हों, बीएमसी में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। कदम ने कहा, “कपिल शर्मा ने ट्विटर का सहारा लिया लेकिन उन्हें घूस मांगे जाने के तत्काल बाद शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।”

कपिल शर्मा ने शुक्रवार तड़के पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए ट्वीट किया, “पिछले पांच सालों से मैं 15 करोड़ रुपये आयकर देता हूं और फिर भी मुझे अपना दफ्तर बनवाने के लिए बीएमसी कार्यालय को पांच लाख रुपये घूस देने की जरूरत है।” शर्मा ने एक अन्य टवीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा, “ये हैं आपके अच्छे दिन?”

शर्मा के ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, “कपिल भाई कृपया पूरी जानकारी दें। एमसी, बीएसी के सभी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं।” सीएम फडणवीस ने भी अपने जवाबी ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया था। वहीं बृहन्मुंबई महापालिका ने कपिल शर्मा और पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट करके दोषी अधिकारी के बारे में जानकारी मांगी। महापालिका ने ट्वीट करके कहा कि वो “भ्रष्टाचार को लेकर बहुत गंभीर है।”

वहीं मामले के सामने आने के बाद जब कुछ मीडिया वाले कपिल शर्म के कार्यालय पर गए तो कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कपिल शर्मा खुद कानून का उल्लंघन करके अपने दफ्तर में निर्माण करा रहे थे। आरोपों के अनुसार शर्मा का दफ्तर जिस महाडा इलाके में हैं वहां दूसरे मंजिल पर निर्माण कार्य कराने की इजाजत नहीं है जबकि शर्मा दूसरी मंजिल बनवा रहे हैं।

Read Also: कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को किया ट्वीट, पूछा- ये हैं आपके अच्छे दिन ?


Kapil Sharma Tweets To PM Modi Complaining Of… by Jansatta