Mahalaxmi Express Train News Updates: ऑपरेशन महालक्ष्मी एक्सप्रेस पर केंद्र सरकार ने भी बयान जारी किया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘एनडीआरएफ ने अपने शानदार प्रयासों से सभी बाढ़ में फंसी ट्रेन में से सभी 1050 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। यह पूरा ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में चल रहा था। उनके प्रभावी प्रबंधन के चलते इतने लोगों की जानें बच गईं।’
महाराष्ट्र में जबर्दस्त बारिश के बीच सैकड़ों लोगों से भरी एक ट्रेन चारों से पानी से घिर गई थी। लबालब भरा पानी ट्रेन के फ्लोर तक जा पहुंचा। फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए नौसेना और एनडीआरएफ दोनों जुटे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 11 घंटे बाद सभी यात्रियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। एनडीआरएफ के मुताबिक बचाए गए यात्रियों की संख्या 900 के करीब थी।
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा, ‘सबसे पहले 9 गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बचाया गया। उनके बाद बुजुर्गों को और फिर पुरुषों को बचाया गया। यह ऑपरेशन करीब 8 घंटे चला और 900 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया।’


ऑपरेशन महालक्ष्मी एक्सप्रेस पर केंद्र सरकार ने भी बयान जारी किया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'एनडीआरएफ ने अपने शानदार प्रयासों से सभी बाढ़ में फंसी ट्रेन में से सभी 900 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। यह पूरा ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में चल रहा था। उनके प्रभावी प्रबंधन के चलते इतने लोगों की जानें बच गईं।'
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा, 'सबसे पहले 9 गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बचाया गया। उनके बाद बुजुर्गों को और फिर पुरुषों को बचाया गया। यह ऑपरेशन करीब 8 घंटे चला और 900 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया।'
महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 लोगों को सुरक्षित बचाने वाले एनडीआरएफ, नेवी, इंडियन एयरफोर्स, रेलवे और राज्य प्रशासन की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की है। उन्होंने पूरे ऑपरेशन पर नजदीक से नजर रखे जाने की जानकारी दी।
महालक्ष्मी एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लेकिन ट्रेन अभी भी सैलाब में ही फंसी हुई है। माना जा रहा है कि ट्रेन को जलस्तर में थोड़ी कमी आने के बाद ही निकाला जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कहा कि उन तक खाने-पीने के सामान भी नहीं पहुंच रहे थे और रेस्क्यू ऑपरेशन भी काफी देरी से शुरू हुआ।
#WATCH Maharashtra: Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers. Railway Protection Force & City police have reached the site where the train is held up. NDRF team to reach the spot soon. pic.twitter.com/0fkTUm6ps9
सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ ने कहा, '19 कोचों वाली एक स्पेशल ट्रेन कल्याण से कोल्हापुर के लिए चलेगी। इसके जरिए महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को रवाना किया जाएगा।'
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसूचना अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि 600 से ज्यादा लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।
MahalaxmiExpress: खराब मौसम के चलते नेवी और एयरफोर्स के चॉपर हवाई सर्वे के बाद वापस लौट आए हैं।
एनडीआरएफ के डीजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रात के समय एक और लोकल ट्रेन फंस गई थी, जिसे बचाने के बाद जवान बिना कुछ खाए तुरंत दूसरे ऑपरेशन के लिए गए। इसी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी देरी हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए 14 बसें लगाई गई हैं।
बता दें कि यह ट्रेन शुक्रवार (26 जुलाई) की रात को मुंबई के सीएसटी से कोल्हापुर के लिए से रवाना हुई थी। देर रात जब ट्रेन कल्याण से करजत के लिए निकली तो रास्ते में ही अटक गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए खाना, पानी समेत अन्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी समय लग रहा है।
महालक्ष्मी एक्सप्रेस नाम की यह ट्रेन मुंबई के पास बदलापुर और वांगणी स्टेशन के बीच फंसी है। पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, ऐसे में फिलहाल ट्रेन का निकलना मुश्किल लग रहा है। यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
महालक्ष्मी एक्सप्रेस मुंबई से लगभग 70 किमी चलकर ही बाढ़ के पानी में फंस गई थी।
महालक्ष्मी एक्सप्रेस के डी-1 कोच में एक महिला को लेबर पेन होने की बात सामने आई है।
घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कई जवान मौजूद हैं। नेवी के चॉपर्स भी यात्रियों को एयरलिफ्ट करने में जुटे हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और ट्रेन से उतरने की गलती न करें। ट्रेन में से यात्री ने वीडियो भी रिकॉर्ड करके भेजा है।
Mahalaxmi Express: मुंबई से कोल्हापुर के लिए निकली यह ट्रेन बदलापुर और वांगणी के बीच फंसी है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक बदलापुर के पास बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में नौ गर्भवती महिलाएं भी मौजूद हैं।
महालक्ष्मी एक्सप्रेस जहां फंसी है, वहां ट्रेन के आसपास छह फीट तक पानी भरे होने की खबर है। करीब दो फीट तक ट्रेन भी पानी में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 300 लोगों को बचाया जा चुका है। कुल 700 लोगों के फंसने की खबर आई थी।