Mumbai Rains Live News Updates: मुंबई में लोकमान्य तिलक रोड पर चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच चुकी है। बचाव कार्य जारी है। बता दें मुंबई में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते स्कूल बंद रखे गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई में भारी से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
स्कूलों में छुट्टी घोषित: मुंबई में खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए ठाणे, मुंबई और कोंकण रीजन के सभी स्कूलों व जूनियर कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया। साथ ही, सभी जिलों के कलेक्टरों को हालात पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
Highlights
बीएमसी की तरफ से लोगों को उन इलाकों में जाने से मना किया गया है जहां पर पानी भरता है और साथ ही जो इलाके समंदर के पास हैं। साथ ही बीएमसी की तरफ से 1916 नंबर जारी किया है।
मुंबई में इस बार यह सबसे ज्यादा बारिश वाला सितंबर रेकॉर्ड किया गया है।
इस मानसून मुंबई में भारी बारिश हुई और इस बीच बड़े पैमाने पर इमारत ढहने के हादसे हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में लोगों की जानें इन हादसों में गई हैं।
महाराष्ट्र के 13 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। मुंबई, रायगड़, सतारा और पुणे के घाटों पर भारी बारिश का अनुमान है।
मुंबई में भारी बारिश के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है और सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में अलग-थलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं एजेंसी ने पूरे दिन विदर्भ, गुजरात क्षेत्र, मराठावाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में तेज बारिश की संभावना जारी की है।
मुंबई में लगातार भारी बारिश के चलते कई जगहों पर यातायात सेवाएं बाधित हैं। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर गाड़ियों की स्पीड कम होने से ट्रैफिक रेंग रहा है।
बता दें कि मुंबई में बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान करीब 6 घंटे में ही 63 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते गुरुवार को भी स्कूल बंद रखे गए थे।
मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान जताया है।
IMD ने गोवा व कोंकण क्षेत्र के तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।