मुंबई में एक अनजान व्यक्ति ने एक टीवी एक्ट्रेस को फोन पर रेप करने की धमकी। यह टीवी एक्ट्रेस कई सीरियल्स में काम कर चुकी है। घटना के बाद अभिनेत्री ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर कथित रूप से रेप की धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात कॉलर का फोन आया। दूसरी तरफ से फोन करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ एक्ट्रेस के घर आकर रेप करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि यह मामला 5 मार्च को एक धमकी भरे संदेश के साथ शुरू हुआ।

टीवी एक्ट्रेस को वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। 5 जुलाई को उसी नंबर से मिस्ड कॉल थी। जब एक्ट्रेस ने उस नंबर पर कॉल किया तो दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने कहा, ‘मैं तुम्हारा प्रेमी हूं और मैं अपने दोस्त के साथ रात को तुम्हारे घर आकर रेप कर दूंगा।’

इसके बाद एक्ट्रेस ने फोन काट दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बार-बार एक्ट्रेस को कॉल किया। जब फोन आने बंद नहीं हुए तो एक्ट्रेस ने उस व्यक्ति से फोन नहीं करने का आग्रह किया। एक्ट्रेस ने इस घटना की सूचना अपने पेरेंट्स को भी दी। जब आरोपी ने अगले दिन फोन किया तो एक्ट्रेस के पिता ने फोन उठाया।

इसके बाद आरोपी ने एक्ट्रेस के पिता को गाली देने का बाद उन्हें धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में सेक्शन 509 व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मलाड पुलिस स्टेशन के एसआई जॉर्ज फर्नांडीज ने मामले की पुष्टि की। एसआई ने बताया कि हमें कॉल डाटा रिकॉर्ड मिल गए हैं। इस मामले में जांच जारी है।