मुंबई के माहिम में झुग्‍गी बस्‍ती में सोमवार को आग लगने से लगभग 40 घर खाक हो गए। आग सुबह एसएल रहेजा रोड पर स्थित मकान से भड़की और बाद में आसपास के घर भी चपेट में आ गए। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद पांच दमकलों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।