Mumbai Dongri Building Collapse Updates: भारी बारिश के चलते मुंबई के डोंगरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। यहां 4 मंजिला इमारत ढह गई है। सूत्रों के मुताबिक, मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान ढहने वाली इमारत के बगल वाली बिल्डिंग भी हिलने की बात सामने आई, जिसके बाद लोग बिल्डिंग छोड़कर भागने लगे। इलाके में दहशत का माहौल है।
काफी पुरानी इमारत थी: जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित केसरबाई बिल्डिंग में हुआ। यह इमारत काफी पुरानी थी और बहुत जर्जर हो चुकी थी। सीएम फडणवीस का कहना है कि इस हादसे की जांच कराई जाएगी। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।