BMC चुनाव के लिए महायुति में सीटों का बंटवारा हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव चुनाव लड़ेगी। शिवसेना की नेता शाइना एनसी ने बताया कि महायुति में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। बीजेपी 137 सीटों पर शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
शाइना एनसी ने कहा कि दोनों दल यह तय करेंगे कि महायुति के अलायंस पार्टनर को भी इसी कोटे में से सीट मिले। हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सभी को एक साथ लेकर चलना है। महायुति से एक मराठी मानुष बीएमसी का मेयर बनेगा।
सीट बंटवारे से आरपीआई(ए) को बाहर रखना ‘विश्वासघात’: अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि आगामी मुंबई निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच हुए सीट बंटवारे के समझौते से उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-अठावले को बाहर रखा जाना ‘विश्वासघात’ है। समझौते से बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने X पर लिखा, “महायुति के गठन के बाद से हम पूरी निष्ठा और दृढ़ता से गठबंधन के साथ खड़े रहे हैं लेकिन सीट बंटवारे को लेकर आज जो हुआ है, वह विश्वासघात है।”
उन्होंने दावा किया कि सोमवार को शाम चार बजे चर्चा के लिए एक बैठक तय थी लेकिन गठबंधन सहयोगी अपनी प्रतिबद्धता निभाने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि यह केवल समय की बर्बादी नहीं है, बल्कि हमारे स्वाभिमान पर हमला है। आठवले ने कहा, “मुंबई निकाय चुनाव नजदीक हैं। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करूंगा इसलिए आज मेरे कार्यकर्ता जो भी फैसला करेंगे, मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा।”
50 सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे अठावले के उम्मीदवार?
आरपीआई (ए) के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार 50 सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “नामांकन वापस लेने के लिए अब भी समय है। देखते हैं कि क्या सम्मानजनक चर्चा होती है और नामांकन वापस लेने या सौहार्दपूर्ण चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जाता है। तब तक, हम अकेले ही 50 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।” (इनपुट – ANI / भाषा)
यह भी पढ़ें: BMC चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस दल के साथ किया गठबंधन, दलित वोटों पर है पार्टी का फोकस
