मुंबई में एक मां ने ही अपने बेटे को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। मामला मुंबई के जुहू तारा रोड़ के पास शिवाजीनगर एरिया में रहने वाली एक महिला ने पति से आपसी झगड़े में इतना गुस्सा हो गयी कि उसने अपने पांच साल के बेटे को चूहे मारने की जहरीली दवा पिला दी, इससे बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद महिला ने खुद भी इसी जहर को पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि महिला का रुपयों को लेकर सोमवार को पति से झगड़ा हुआ था।

मुंबई में 34 वर्षीय रीना नाम की महिला ने सोमवार को आत्महत्या की कोशिश की थी, उसने अपने पांच साल के बेटे हर्ष को जहर पिला दिया और फिर खुद भी जहर पी लिया। इस घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार को 5 वर्षीय हर्ष ने दम तोड़ दिया। वहीं रीना का अभी इलाज चल रहा है। अभी भी उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।

मुंबई के सान्ताक्रूज पुलिस स्टेशन से विनोद कानावाजे ने बताया है कि, पति की शिकायत पर इस मामले में रीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि, मामले की जांच के बाद सामने आया है कि रीना ने ये खतरनाक कदम अपने परिवार में दिन पर दिन होने वाले झगड़े के चलते उठाया। रीना ने अपने पति राजेश से घर खर्च के लिए पैसे की मांग की थी, जिसको लेकर राजेश ने उसे डांटा फिर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद नाराज रीना ने बेटे हर्ष के साथ पति का घर छोड़ दिया।

पुलिस अनुसार घर से निकलने के बाद रीना बेटे हर्ष के साथ जुहू बीच पर गई। यहां पर उसने एक दुकान से चूहे मारने वाला जहर खरीदा। पहले तो उसने खुद इस जहर को पिया और उसके बाद अपने बेटे को भी इसे पिला दिया। जहर के कारण जब हर्ष ने उल्टियां करना शुरू किया तो रीना बेटे को लेकर स्वयं ही अस्पताल पहुंची। अस्पताल में रीना ने खुद की तबीयत बिगड़ने से पहले डॉक्टरों को पूरी बात बताई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है इलाज के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया और रीना की भी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल की ओर से पुलिस को मामले की पूरी सूचना दी गई। जहाँ पहुंच कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।