उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग का बेसमेंट अचानक से ढह गया, जिसके कारण 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें कुछ लोगों के फंसे होने की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कानपुर के मॉल रोड स्थित नरौना चौराहा के पास हुआ। यहां कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की जमीन पर बने एक कॉम्पलेक्स के बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। यह घटना शनिवार दोपहर की है, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
#UPDATE Basement of a multi level parking in Kanpur's Filkhana collapse: 2 laborers killed, 2 injured. Rescue operations underway. pic.twitter.com/YfdwCjkrRR
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2018
