Mukesh Sahani Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जीतन सहनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

काजिम अंसारी ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। दरभंगा के एसपी जे रेड्डी ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में जीतन सहनी की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि अभी और कई सारे लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई दूसरे लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है।

आखिर क्या चाहता थ आरोपी

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से एक लाख रुपये साल 2022 में लिए गए थे। वहीं, साल 2023 में भी 50 हजार रुपये 4 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे। इसके बदले में आरोपी ने अपनी जमीन के कागज गिरवी रखे थे। आरोपी की कपड़े की दुकान थी, लेकिन वह कुछ टाइम बाद बंद हो गई थी और वह जल्द ही बेरोजगार हो गया। जैसे-जैसे टाइम बढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे ब्याज की रकम में भी बढ़ोतरी होती जा रही थी। तीन दिन पहले आरोपी अपनी ब्याज की रकम कम कराने के लिए जीतन सहनी के पास में गया था, लेकिन यहां पर उसकी कहा-सुनी हो गई। इस बात की पुष्टि वहां पर मौजूद लोगों ने भी की है।

इसके बाद आरोपी ने 16 जुलाई की रात को करीब 10.30 बजे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी के घर की रेकी की। ये वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। इस दौरान लाइट कटने का फायदा उठाते हुए पीछे के दरवाजे से मुख्य आरोपी कासिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर में दाखिल हुआ। इसके बाद उनका जीतन सहनी से झगड़ा हुआ।

आरोपी ने अपनी जमीन के कागजात वापस मांगे और लॉकर की चाबी मांगी। इसमें जमीन के कागज रखे थे। इसका जीतन सहनी ने विरोध किया तो इन्होंने चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आरोपी अलमारी को लेकर घर से चले गए जहां परजमीन के कागज रखे थे। वह अलमारी काफी भारी थी और इन्होंने इसे नजदीकी तालाब में फेंक दिया और फरार हो गए।

हत्या में शामिल हथियार नहीं हुआ बरामद

अधिकारी ने बताया कि फोन सीडीआर और एफएसएल टीम के साथ आरोपी के मौके पर होने की पुष्टि हुई है। आरोपी के नाखून और खून के धब्बे कपड़ों पर मिले हैं। इसके दूसरे साथियों की भी तलाशी की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि तमाम सबूतों के आधार पर फरार आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा। तालाब से अलमारी को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। हत्या दरभंगा के विरौल में मौजूद उनके पैतृक घर पर की गई।