MSP in Haryana: किसान चुनावी दौर में सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम हो गए हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच अब किसानों को लुभाने के लिए राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया और कहा है कि अब राज्य सरकार किसानों को सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देगी। सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के किसान कोई भी फसल उगाएंगे तो उन्हें एमएसपी का वास्तविक मूल्य मिलेगा।

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अब तक 14 फसलों को हम न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदते रहे हैं, लेकिन अब से 10 नई यानी कुल 24 फसलों पर हरियाणा सरकार एमएसपी देगी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया औ लिखा कि कुरक्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब आपका समर्थन हमारी नीतियों पर आपके भरोसे का प्रतीक है।

सीएम सैनी का बड़ा ऐलान

सीएम सैनी ने कहा कि इस पावन मौके पर हमने हरियाणा के किसानों के लिए कई युगांतरकारी घोषणाएं की हैं जिनमें सबसे प्रमुख घोषणा ये है कि अब हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगा। किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें MSP का वास्तविक मूल्य मिलेगा।

इतना ही नहीं, सीएम सैनी ने इस दौरान पर भी करारा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस का कोरा झूठ और MSP को लेकर बहकाने की राजनीति अब किसान भाइयों के सामने है। देश भर में जहां भी कांग्रेस की सरकार हैं, वहां सिर्फ वही दो फसलें MSP पर खरीदी जाती हैं जिनका पैसा एफसीआई के माध्यम से केंद्र सरकार देती है। हरियाणा का हमारा किसान कांग्रेस के झूठ और बहकावे में आने वाला नहीं है।

दस साल का बताया ट्रैक रिकॉर्ड

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि किसान हित मैं घोषणा करता हूँ ट्रांसफार्मर बदलने पर खर्चा प्रदेश के किसान भाइयों से नहीं लिया जाएगा। बीजेपी के दस साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों का हमारा ट्रैकरिकॉर्ड बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने जो ऐतिहासिक किसान हितैषी और हर वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं उसका कोई दूसरा उदाहरण देश भर में नहीं मिलता।