MS Dhoni Gloves Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के मैच के दौरान पहने ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न दिखने के बाद आईसीसी ने इसपर आपत्ति जताई थी। इसके बाद देश में लोग धोनी के समर्थन में आ गए और सोशल मीडिया पर जमकर आईसीसी को खरी-खोटी सुनाने लगे। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी खुलकर धोनी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लव्स पर पैरा मिलेट्री फोर्स के बलिदान के मोनो पर ICC की आपत्ति पूरी तरह से गलत है। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर रोकना है तो मैदान पर पाकिस्तान टीम की नमाज को रोको।
क्या बोले बीजेपी नेता: महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ को लेकर आईसीसी की आपत्ति पर बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा, “धोनी के ग्लब्स पर आपत्ति क्यों? उनके के ग्लव्स पर पैरा मिलेट्री फोर्स के बलिदान के मोनो पर आईसीसी की आपत्ति गलत है। ये हमारी सेना के सम्मान का प्रतीक है। रोकना है तो मैदान पर पाक टीम की नमाज को रोको।”
खेल मंत्री का बयान: वहीं इस मामले में बीसीसीआई को केंद्र सरकार का भी साथ मिला है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि सरकार खेल संस्थाओं के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है, लेकिन जब मुद्दा देश की भावनाओं से जुड़ा हो तब राष्ट्रहित ध्यान में रखना होता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बीसीसीआई (BCCI) इस मामले को आईसीसी के सामने उठाए।