मध्य प्रदेश के गुना में में एक आदिवासी महिला को जबरदस्ती अपने ससुराल के एक व्यक्ति को कंधे पर बिठाकर 3 किलोमीटर चलने को मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला व्यक्ति को कंधे पर उठाए हुए है और उसके इर्द-गिर्द कुछ लोग हाथ में डंडे लेकर चल रहे हैं।यहां तक कि लोग महिला के उत्पीड़न पर हंसते हुए दिख रहे हैं। जब महिला धीरे चलने लगती है तो कुछ लोग उसे डंडे से पीटने लगते हैं।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SP ने बताया, “4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है जिसमें 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच चल रही है।”
महिला की शिकायत के मुताबिक वह अपने पहले पति से अलग हो गई थी और किसी और व्यक्ति के साथ रह रही थी। लेकिन इस बीच उसके पहले पति के रिश्तेदारों ने उसके घर आकर उसे उठा लिया और उसके बाद जबरन उसको सजा दी
A married tribal woman in Guna was beaten up, shamed and forced to carry her relatives on her shoulders as punishment @ndtv @ndtvindia @NCWIndia @sharmarekha @ChouhanShivraj @drnarottammisra @OfficeOfKNath @manishndtv @GargiRawat @vinodkapri @rohini_sgh pic.twitter.com/H8ZJL8m86g
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 15, 2021
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मध्यप्रदेश में ऐसी घटना हुई है। पिछले साल जुलाई में इसी तरह एक महिला को सजा दी गई थी। झाबुआ जिले में महिला को अपने पति को कंधे पर ले जाने की सजा दी गई थी। घटना में महिला को रुकने पर डंडे से पीटा गया। किसी ने उसकी मदद नहीं की। यहां तक कि इस घटना का वीडियो बना लिया बाद में इस घटना में 7 गांव वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।
इससे पहले 2 साल पहले अप्रैल में झाबुआ में आदिवासी महिला को पीटा गया था क्योंकि वह अपने घर से भाग गई थी। उसको भी अपने कंधे पर पति को लाने की सजा दी गई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।