घर में घुसे सांप को मारने के जुर्म में लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए मृतक के परिजन कलक्टर के बंगले के बाहर जाम लगा कर बैठ गए। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और उन्हें वहां से हटाया। मृतक के परिजन के मुताबिक उनकी फरियाद सुनने कलक्टर बंगले से बाहर नहीं आए।
शहर के उत्तमपुरा मुहल्ले में रहने वाले वकील जाटव के घर में एक सांप घुस आया था। वकील उसे डंडे से मारने की कोशिश कर रहा था तभी उसके घर के पड़ोस में बैठकर शराब पी रहे कुछ युवकों ने सांप को भगवान बताते हुए उसे मारने से वकील को रोका। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गई। शराबी युवकों ने वकील की लाठी और सरिए से पिटाई की। आरोप है कि उसे बचाने आई उसकी पत्नी को भी उन्होंने पीटा उसके कपड़े फाड़ दिए। बुरी तरह घायल वकील को लेकर रिपोर्ट लिखाने स्टेशन रोड थाने पहुंचे उसके परिवार वालों को पुलिस ने बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया बाद में वकील की मौत हो गई।
मृतक के परिवार वाले व मुहल्ले के लोग शव लेकर कलक्टर के बंगले पर पहुंच गए। उनकी मांग थी कि स्टेशन रोड थाने के टी.आइ. को रिपोर्ट न लिखने के कारण संस्पेंड किया जाए। कई घंटे तक रोड जाम करने के बाद भी कलक्टर ने बंगले से बाहर आकर लोगों की बात नहीं सुनी। हालांकि एसडीएम ने जरूर लोगों को समझाना चाहा लेकिन लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके लोगों को खदेड़ा। बाद में पुलिस ने हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
