मध्यप्रदेश के एक निजी स्कूल की परीक्षा में पूछे गए सवाल को लेकर हंगामा मच गया है। छात्रों से स्कूली परीक्षा में करीना कपूर के बेटे का नाम पूछा गया था। इसपर जब बवाल हुआ तो प्रशासन ने स्कूल को नोटिस जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश के खंडवा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में क्लास छह की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पेपर में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान के बेटे का नाम पूछा गया है। यह प्रश्न पत्र जब बच्चों के पास पहुंचा तो वो भी आश्चर्य चकित हो गए। बाद में पैरेंट्स तक ये बात पहुंची तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। पैरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य शिक्षा विभाग के पास इसे लेकर शिकायत दर्ज करा दी।
यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है। इसमें छात्रों से करीना कपूर खान के बेटे के नाम के अलावा 2019 के आईपीएल विजेता टीम का भी नाम पूछा गया है। इसके साथ ही उत्तर कोरिया के तानाशाह का नाम भी छात्रों को बताने के लिए कहा गया है।
इस मामले पर जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनीश झारझारे ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा- “स्कूल प्रशासन छात्रों से इस तरह के गैर-गंभीर सवाल कैसे पूछ सकता है? छात्रों से ऐतिहासिक आइकन और अन्य किंवदंतियों के बारे में पूछने के बजाय, वो बॉलीवुड जोड़े के बेटे का नाम पूछ रहे हैं।”
इस मामले पर जब हंगामा ज्यादा होने लगा तो राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर दिया। स्कूल से इस मामले पर जवाब मांगा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने कहा- “हमने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब के आधार पर हम स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम अन्य कक्षाओं के प्रश्न पत्रों की भी जांच करेंगे।”
वहीं इस मामले पर अभी तक स्कूल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान दो बेटों – तैमूर अली खान और जेह अली खान के माता-पिता हैं। पहली पत्नी अमृता सिंह से भी अभिनेता सैफ अली खान के दो अन्य बच्चे हैं।