मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक समारोह में फिसलकर गिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पहुंचे थे, जहां उनका पैर फिसल गया और वो सीढ़ियों से गिर पड़े। इस दौरान साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उन्हें उठाया और फिर सभी आगे के लिए रवाना हो गए.
उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्थित एक बड़े होटल में सोमवार (20 अप्रैल 2022) को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी का प्रीतिभोज था। इस समारोह में शरीक होने के लिए देश के कई राज्यों से बीजेपी के बड़े नेता आए हुए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसी रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे।
सीएम चौहान का फिसल पैर- कार्यक्रम स्थल पर सीढ़ियां चढ़ते वक्त अचानक सीएम चौहान का पैर फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े। बात करते हुए चलते-चलते शिवराज सिंह सीढ़ियों को नहीं देख पाए और फिसल गए। जिसके बाद फौरन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और वो आगे के लिए रवाना हुए। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सुरक्षाकर्मियों ने उठने में सीएम चौहान की मदद की। उठने के बाद शिवराज सिंह मुस्कुराकर आगे चल दिए।

बीजेपी नेता शिव प्रकाश के भतीजे की शादी का रिसेप्शन काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक बड़े होटल में आयोजित किया गया था। शिवराज सिंह चौहान के अलावा इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शिकरत की।
सीहोर में पैर में घुस गया था सरिया- ढाई महीने पहले भी वे फिसल गए थे। तब उनके पैर में चोट आई थी। जनवरी 2022 में शिवराज सिंह चौहान के पैर में लोहे का सरिया घुस गया था। सीहोर के शाहगंज इलाके में पार्टी कार्यकर्ता महेश पटेल के बेटे के निधन पर नारायणपुर में पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। सीएम जब वहां सीढ़ी चढ़कर जा रहे थे, तभी उनका पैर जाली में फंस गया था जिससे उनके बाएं पैर में चोट आई थी।
