मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एमपी में बीजेपी सरकार की मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था। अब मध्य प्रदेश में जारी उपचुनाव की जंग में बयानों की मर्यादा लगातार टूट रही है। अब इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा है कि, कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं, जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही लुच्चे लफंगे अब कमलनाथ भी बन गए हैं। उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ को शर्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमें ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी.’ मंत्री इमरती देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
23 अक्टूबर, शुक्रवार को शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी डबरा के शांति गार्डन में आयोजित बीजेपी के युवा सम्मेलन में जनता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पूर्व सीएम कमल नाथ के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ‘मेरे ससुर के सामने, सास ननंद, देवरानी जेठानी, बेटों के सामने कमल नाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने।
इससे पहले मीडिया से बताचीत करते हुए इमरती देवी ने कमलनाथ के लिए कहा था कि वो बंगाल का आदमी है, वो मध्यप्रदेश में आया सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए। उसे बोलने की सभ्यता नहीं है तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया तो पागल हो गया। अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है तो उसका हम क्या कर सकते हैं। वह कुछ भी कह सकता है। मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है, उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, तो हमें ये पता थोड़ी है।
#WATCH Madhya Pradesh: BJP leader Imarti Devi says, “Navratri is going on and he (Kamal Nath) used such language “item” remark) before Bhagwati. So you’ll see that Congress party will never come to power in MP. BJP will win all 28 seats & there will always be a BJP govt here.” pic.twitter.com/zSf2mbTpYO
— ANI (@ANI) October 23, 2020
