बिहार चुनाव को सरगर्मी तेज हो चुकी है। तेजस्वी यादव भी राघोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी मां और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी उनके लिए वोट मांगने जनता के बीच पहुंची थी। वहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स राबड़ी के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा है। वो यहां तक कह रहा है कि तेजस्वी यादव इस इलाके में दिखते तक नहीं।
राबड़ी देवी की गाड़ी रोक वो बुजुर्ग कहता है कि आप लोग राघोपुर के साथ सौतेला बेटा जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आप इसे सौतेला बेटा मानते हैं। तेजस्वी यहां दिखाई तक नहीं दिए हैं। बाढ़ के समय भी लोगों की मदद करने वे आगे नहीं आए। यह सुन राबड़ी देवी ने उस बुजुर्ग को समझाने की कोशिश की, कुछ आश्वासन भी दिए, लेकिन नाराजगी ऐसी रही कि बुजुर्ग लगातार तेजस्वी के खिलाफ बोलता रहा।
बुजुर्ग ने बोला कि सच यह है कि तेजस्वी बाढ़ के समय यहां नहींआते, लेकिन वे चुनाव के समय घूमते हैं। इतना सबकुछ सुन राबड़ी देवी भी शांत पड़ गईं और उन्होंने शांति से उस आक्रोशित बुजुर्ग की पूरी बात सुनी। बात सुन उन्होंने हाथ जोड़े और वे आगे निकल गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दूसरी ग्राउंड रिपोर्ट्स भी इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि राघोपुर में माहौल इस बार बदला-बदला सा है। लोग सिर्फ चेहरे के नाम पर वोट नहीं देना चाहते हैं, रोजगार को लेकर सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं। कई दूसरे क्षेत्रों से भी ऐसे ही वीडियो सामने आ रहे हैं। बिहार चुनाव की बात करें तो ये दो चरणों में होने वाला है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को। चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- NDA का संकल्प पत्र जारी

