Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मां ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर अपने दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बच्चों का पोस्टमार्टम कर मां को गिरफ्तार कर लिया है और बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों को जहरीले रसगुल्ले खिलाए गए थे। बच्चों से छुटकारा पाकर दोनों निकाह करना चाहते थे।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पोस्टमार्टम की वजह साफ नहीं थी तो विसरा को प्रिजर्व रखा गया था। शक के आधार पर आरोपी मां मुस्कान से पूछताछ की गई तो हत्या का पूरा राज खुल गया। महिला का जुनैद से काफी लंबे वक्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों निकाह करना चाहते थे। हालांकि, जुनैद ने कहा कि वह उसके दोनों बच्चों का खर्च नहीं उठा पाएगा। इसके बाद हत्या की पूरी साजिश रची गई।

जेल में कैसे बीत रहीं मुस्कान और साहिल की रातें

क्या था पूरा मामला?

अब पूरे मामले पर गौर करें तो गुरुवार की दोपहर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले वसीम का बेटा और बेटी घर में ही रहस्यमय हालत में मृत मिले थे। दोनों अपनी मां के साथ में ही सोए हुए थे। पहले तो परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का फैसला किया था। हालांकि, पुलिस के काफी समझाने के बाद वह मान गए। बच्चों के शरीर पर किसी भी तरीके के चोट के निशान नहीं पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद में शुरुआती तौर पर तो पुलिस को हत्या की कोई वजह नहीं पता चल पाई। फिर पुलिस ने आरोपी मुस्कान को हिरासत में लिया और सख्ताई से पूछताछ की तो सच से पर्दा उठ गया।

कौन लेकर गया था जहरीले रसगुल्ले?

पुलिस को पूछताछ में कई अहम बातें पता चलीं। जुनैद ही जहरीला पदार्थ और रसगुल्ले लेकर पहुंचा था। मुस्कान ने जहरीली गोलियां बनाकर रसगुल्लों के बीच में रख दीं। मां ने रसगुल्ले दिए तो बच्चों ने खा लिए और फिर दोनों की मौत हो गई। आरोपी करीब एक घंटे तक घर पर ही ठहरा रहा था। पुलिस अब इस बात का सुराग जुटाने की जुगत में लगी हुई है कि उसने किस जगह से ये जहर खरीदा था। दोनों बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने मुस्कान का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और पुलिस अब इनका सीडीआर निकलवाएगी। साहिल ने मुस्कान से ही क्यों कराया पति सौरभ का ‘वध’