मदर डेयरी बिगब्लिस के साथ जुड़कर अपने उत्पादों की फ्री होम डिलीवरी की शुरुआत करने जा रही है। मदर डेयरी की सुविधा 29 जनवरी 2022, शनिवार से शुरू होने रही है। पहले चरण में कंपनी नोएडा से इसकी शुरुआत कर रही है। इसके एक महीने के बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर में इसे लागू करने का इरादा है। मदर-डेयरी ने इसके लिए बिगब्लिस के साथ हाथ मिलाया है, जो एक वर्चुएल मार्केट प्लेस है। यह छोटे-बड़े दुकानदारों को वर्चुएल दुकान बनाने के साथ साथ उनके ऑर्डर को ग्राहक तक पहुंचाने का काम करती है। अपने उत्पादों को होम-डिलीवरी मदर-डेयरी पहली बार करने जा रही है। इसके 2500 से ज्यादा बूथ हैं, जहां पर ये सुविधा जल्द शुरू होगी।
मदर-डेयरी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह की स्कीम को भी लांच किया है। इसमें कैश बैक 100 की स्कीम भी है। इसके तहत अगर कोई ग्राहक एक महीने में मदर-डेयरी के बूथ से किन्ही 10 दिन कुछ भी खरीददारी करता है, तो ग्राहक के वॉलेट एकाउंट में मदर डेयरी 100 रुपए का कैश बैक देगी।
ये कैश बैक महीने में ग्राहक 3 बार ले सकता है। यानी अगर ग्राहक ने लगातार 30 दिन मदर-डेयरी से कुछ भी प्रोडक्ट खरीदा तो ग्राहक के वॉलेट एकाउंट में हर ग्यारहवें दिन 100 रुपए जाएंगे और एक महीने में उसे 300 रुपए का अतिरिक्त फायदा होगा।
सबसे खास बात इस स्कीम की है कि मदर-डेयरी के प्रोडक्टस की खरीद की न्यूनतम कोई सीमा नहीं है। ग्राहक 10 रुपए की आइक्रीम प्रतिदिन खरीद कर 100 फीसदी का कैश बैक भी ले सकता है।
मदर-डेयरी की इस पहल से कंपनी को उम्मीद है कि इससे ना सिर्फ होम-डिलीवरी सुविधा से पैदा हुई प्रतिस्पर्धा में कंपनी मजबूती से अपनी बिक्री बढ़ा पाएगी, बल्कि ग्राहकों को 15 मिनट में उनका सामान उनके घर पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पहुंच पाएगा।
इस करार को लेकर बिगब्लिस के मैनेजिंग डॉयरेक्ट सुरेश मनचन्दा ने कहा कि बिगब्लिस मदर-डेयरी के प्रोडक्टस को 15 मिनट में होम-डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं मदर-डेयरी के ऑफिशियल ने बताया कि मदर-डेयरी की कैश बैक स्कीम की सुविधा अभी नोएडा के सेक्टर 128 और 78 में है। कुछ समय बाद इसका रिव्यू किया जाएगा और अगर नतीजे उम्मीद के मुताबिक हुए तो इसे पूरे दिल्ली-एनसीआर में जारी कर दिया जाएगा। ऑफिशियल ने बताया कि हमारा मकसद ग्राहक को इंस्टैंट डिलिवरी देना और एक बेहतर प्रोडक्ट देना है। ग्राहक को हर सुविधा देने की हमारी कोशिश है।