असम सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पिछले पांच साल में 90 हजार से ज्यादा कैंसर मरीजों की पहचान हुई है। कांग्रेस विधायक अजंता निओग के उठाए गए एक मुद्दे पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि बी बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट में ही पिछले पांच साल के दौरान 86,405 कैंसर मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसलिए हम कह सकते हैं कि पिछले पांच साल में असम में 90 हजार नए कैंसर मरीजों की पहचान हुई। अगर हम मानें कि कुछ लोगों का इलाज हुआ और कुछ लोगों की मौत हो गई तो कह सकते हैं कि करीब 60 हजार कैंसर मरीज अब भी हैं।
शर्मा ने कहा कि असम में वर्तमान में तीन लीनियर एक्सीलेरेटर (एलआइएनएसी) और दो कोबाल्ट थैरेपी मशीनें हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की इतनी संख्या की तुलना में यह बहुत कम है। इसलिए हमने गुआहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के तहत दूसरे कैंसर अस्पताल खोलने का फैसला किया है।