मध्य प्रदेश में शनिवार (22 अक्टूबर, 2022) को धनतेरस के अवसर पर आवास योजना के तहत साढ़े चार लाख लोगों ने अपने घरों में गृह प्रवेश किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है और कहा कि 8 सालों में केंद्र ने PMAY के तहत 3.5 करोड़ परिवारों को घर दिए। उन्होंने कहा, “मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि घरों के साथ लोगों को अपने सपनों को सच करने की नई ताकत भी मिली है, इसलिए, आज का दिन सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं, बल्कि घर में खुशियां, नए संकल्प, नए सपने, नया उमंग और नया भाग्य, उसमें प्रवेश का भी है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की अलग-अलग योजनाएं शौचालय, बिजली, पानी और गैस जैसी जरूरी चीजों के साथ “प्रधानमंत्री आवास योजना” को संपूर्ण बनाती है।
पीएम ने कहा कि पहले अगर गरीबों के लिए घर घोषित होता भी था, तो उसे शौचालय अलग बनाना पड़ता था, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। इस मौके पर पीएम ने यह भी बताया कि आवास योजना के तहत तकरीबन 30 लाख घर बनाए गए हैं और 9-10 लाख घरों को बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इसलिए, आज इतनी बड़ी संख्या में, ये घर बन रहे हैं।”
उन्होंने इस दौरान पिछली सरकारों में किए गए कामों का भी जिक्र किया और उनसे तुलना करते हुए कहा कि पहले की सरकार गरीबों को तरसाती थी और दफ्तरों के चक्कर लगवाती थी, बीजेपी सरकार गरीब के पास खुद पहुंच रही है, हर योजना का लाभ गरीब को मिले इसलिए अभियान चला रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ही इस बात का भी है कि गरीबों के, मध्यम वर्ग के पैसे बचें। उन्होंने कहा, “पक्के घर, गैस, बिजली, पानी और मुफ्त इलाज ये सबको तेजी से मिले। अच्छी सड़के, अच्छे स्कूल, कॉलेज और अच्छे अस्पतालों तक सभी की पहुंच हो। गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचे इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं।”