राजस्थान में आगामी दो तीन दिनों में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। हालांकि, मानसून राजस्थान पहुंच गया है। मौसम विभाग के निदेशक ए के श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान में मानसून गत 26 जून को सवाई माधोपुर से प्रवेश किया अौर प्रवेश करने के साथ ही कमजोर पड गया। मानसून के दो से तीन दिनों में सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि भरतपुर के पहाडी में नौ सेंटीमीटर, प्रतापगढ में सात सेंटीमीटर, विजयनगर, अलवर और आसपुर में पांच पांच सेंटीमीटर, नदबई, बयाना और भैंसरोडगढ में चार चार सेंटीमीटर, कांमा, शाहपुरा, झालरापाटन, रावतभाटा, बैर, हुरदा, पचपद, खेरवाडा, जहाजपुर, नसीराबाद, अंता, कोतपूतली, मांडल, सरवाड, पिसांगन, रामगढ और शिव में तीन तीन सेंटीमीटर और अन्य स्थानों में दो से एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
प्रवक्ता के अनुसार आज सुबह से षाम तक डबोक में 4. 4 मिलीमीटर, बाडमेर में 4 मिलीमीटर, कोटा में 1. 4 मिलीमीटर, और जोधपुर में 0. 4 मिलमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं चूरू में अधिकतम तापमान 42 डिग्री, बाडमेर में 39. 4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 39. 3 डिग्री, जयपुर में 39 डिग्री और जोधपुर में 36. 6 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।