Mokama Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आज सुबह से वोटों की काउटिंग जारी है और एनडीए बड़ी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है लेकिन सभी की नजर जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह की मोकामा विधानसभा सीट पर है और इस सीट अनंत सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ बड़ी बढ़त बना ली है, जिसके चलते अनंत सिंह के समर्थकों में भारी उत्साह है।

बता दें कि मोकामा सीट पर वोटिंग से कुछ दिन पहले जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी। इस हत्या के आरोप जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर लगे थे। इसके बाद आधी रात में नाटकीय ढंग से अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। अनंत सिंह जेल में हैं लेकिन रुझान बता रहे हैं कि मोकामा की जनता ने उन पर भरोसा जताया है।

Breaking News LIVE Today

समर्थकों ने अनंत सिंह की रिहाई लगाए पोस्टर

जेल में बंद अनंत सिंह के समर्थकों ने मोकामा में उनके पक्ष में पोस्टर लगाए गए हैं। अनंत सिंह की संभावित रिहाई का जिक्र करते हुए एक पोस्टर में लिखा था, “जेल का फाटक टूटेगा, हमारा शेर छूटेगा।” दावा ये किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अनंत सिंह की रिहाई हो जाएगी।

बिहार चुनाव: रुझानों में अभी तक नहीं खुला प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता, काउंटिग में जनसुराज को लगा बड़ा झटका

क्रम सं.मोकामा सीट के नतीजेवोटनतीजा
1मोकामा49299आगे
2वीणा देवी33053पीछे

अनंत सिंह फिलहाल बड़ी बढ़ बनाए हुए हैं, जबकि वीणा देवी दूसरे नंबर पर हैं, इसे अब एनडीए के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस सीट पर अनंत सिंह के जेल जाने के बाद जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रचार किया था।

एनडीए को प्रचंड बहुमत

मतगणना के अब तक के रुझाने में एनडीए को 190 सीटों बढ़ मिल रही है. जबकि महागठबंधन की सीटें 60 से नीचे आ गई हैं। हालांकि अभी ये रुझान बदल भी सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘टाइगर अभी जिंदा है…’, पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश के समर्थन में लगे पोस्टर; आया आरजेडी का बयान