पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक कार्यक्रम में शनिवार को यहां मोदी मोदी के नारे लगे। एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मनमोहन सिंह एवं अन्य अतिथि जैसे ही मंच पर आए, कुछ छात्रों ने थोड़ी देर के लिए मोदी मोदी के नारे लगाए। राज्यसभा सदस्य सिंह ने भारत में लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने पर व्याख्यान दिया। सिंह को जेकेएलयू लॉरेट अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है।

बढ़ती जा रही बेरोजगारी की समस्याः प्रधानमंत्री मोदी ने आयोजित कार्यक्रम में कहा,’इस समय हमारी अर्थव्यवस्था धीमी पड़ती नजर आ रही है। जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट हुई है। निवेश की दर स्थिर है। किसान संकट की स्थिति में हैं। बैंकिंग प्रणाली संकट का सामना कर रही है। बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। भारत को पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमें एक अच्छी तरह से सोची समझी रणनीति की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि उदारीकरण की नीतियों पर खड़े किए आर्थिक सुधारों को जारी रखने की जरूरत है।
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने कहा- मुंबईकर सावधान रहें

देश में अनुकूल माहौल बनाने के उद्देश्य से काम होः पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हमेशा अपराध और भ्रष्टाचार को कम करने, विधिवत शासन को मजबूत करने और विकास के एक इंजन के रूप में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने के मकसद से काम करना चाहिए। मनमोहन सिंह ने कहा कि अधिनायक शासन की अपेक्षा व्यावहारिक लोकतंत्र का निश्चित तौर पर लाभ होता है। पूर्व पीएम ने कहा कि हमारी एकता बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि सरकार न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता के साथ-साथ ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास करे जो अलग-अलग विचारों का सम्मान करता हो।