Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में सोमवार को एक कैथोलिक चर्च (Catholic church) पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया है। इस हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार घायल हो गए हैं और उन्हें सिर में चोट आई हैं। नारायणपुर में जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर एक आदिवासी समूह द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। जिसके बाद दो समूह में विवाद खड़ा हो गया था। इस दौरान चारों तरफ कुर्सियां, पत्थर फेंके गए और लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इस मामले को काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पुलिस बल के साथ वहां तैनात थे और इस दौरान उन पर हमला हो गया।
क्या मामला है ?
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को नारायणपुर जिले के एडका गांव में कथित धर्मांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के विरोध में एक आदिवासी समूह द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। एसपी सदानंद कुमार ने अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी दोपहर में विश्व दीप्ति क्रिश्चियन स्कूल के पास पहुंचे और स्कूल परिसर में स्थित एक चर्च की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मैं तुरंत अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। वे आश्वस्त लग रहे थे और लौटने वाले थे, लेकिन अचानक किसी ने मेरे सिर पर हमला कर दिया। एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी और हमला करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
कई दिन से है तनाव की स्थिति
धर्मातरण के मामले पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पिछले कई दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस दौरान हमलों और झड़पों की घटनाएं भी हुईं हैं। रविवार को भी दो समुदायों के बीच हुई झड़प में भी स्थानीय एडका थाना के प्रभारी भुनेश्वर जोशी घायल हो गए थे। बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को इसाई धर्म अपनाने वाले अदिविसियों को उनके गावों से निकाल दिया गया था जिसके बाद से तनाव जैसे हालात बने हुए हैं।