मिजोरम सरकार ने 39 वें असम राइफल्स के निलंबित कमांडेंट कर्नल जसजीत सिंह के कथित तौर पर संलिप्तता वाले डकैती मामले को सीबीआइ को सौंपने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
राज्य के गृह मंत्री आर लालजिरलैना ने सीबीआइ को मामला सौंपे जाने के कारणों का हवाला देते हुए बताया कि मामला राष्ट्रीय के साथ -साथ अंतरराष्ट्रीय उलझाव का है क्योंकि सोने की तस्करी डकैती का मूल कारण था। उन्होंने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक और उपकरण की कमी के कारण भी जांच में दिक्कत होगी क्योंकि राज्य पुलिस के पास पालीग्राफ या झूठ पकड़ने की मशीन नहीं है।
लालजिरलैना ने बताया, ‘मामले में उच्च पदस्थ लोगों के शामिल होने की अफवाहें हैं लेकिन कर्नल सिंह ने अपना गुनाह कुबूल करने से इनकार कर दिया है। कई कारणों के चलते मामला सीबीआइ को सौंपने को बाध्य हो सकते हैं।’ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस सप्ताह सीबीआइ को मामला सौंपने के अपने फैसले के बारे में जानकारी देगी।