मिजोरम में एक छोटे से बच्चे ने कुछ ऐसा किया है उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। दरअसल सायरंग में एक छोटा सा बच्चा साइकिल चला रहा था। इस दौरान गलती से उसकी साइकिल एक चूजे पर चढ़ गई। लेकिन इसके बाद जो उस बच्चे ने किया उस वजह से ही उसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यही नहीं बच्चे की फोटो पर जमकर यूजर्स उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
चूजे पर साइकिल चढ़ने के बाद बच्चे ने क्या किया: दरअसल बच्चे की साइकिल गलती से चूजे के ऊपर से निकल गई। लेकिन इस बता का उसे बहुत गिल्ट हुआ और उसने चूजे को किनारे पर रख गिया और फटाफाट अपने घर गया। इसके बाद बच्चे के पास जो कुछ भी थोड़े बहुत पैसे पड़े थे उनको जमा किया और वापस चूजे के पास गया। चूजे के पास जाकर बच्चे ने उसे गोदी ले लिया और दौड़कर पास के अस्पताल पहुंचा ताकि उसका इलाज करवा सके।
सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल: बच्चे को फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। जिसमें एक हाथ में उसके चूजा है जबकि दूसरे हाथ में कुछ रुपए। वहीं बच्चा कैमरे की ओर देख रहा है। इस फोटो को जो बात खास बनाती है वो है बच्चे की आंखे जिसमें गलती का दुख है और उसको सही करने की कोशिश की खुशी। इस पोस्ट को फेसबुक पर सांगा सेज़ (@sanga.says) नाम के यूजर ने पोस्ट की है। इसके साथ ही कैप्शन में पूरे वाकये का जिक्र किया है।
सोशल मीडिया पर कैसा मिल रहा है रिएक्शन: इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर करीब 99 हजार लाइक्स, करीब 9 हजार कमेंट्स और 71 हजार से अधिक शेयर हो चुके हैं। वहीं कमेंट की बात करें तो कोई यूजर दिल का इमोजी बनाकर Awww लिख रहा है तो कोई फनी स्माली के साथ लिख रहा है कि- मैं तो रोज इसको खा जाता हूं। वहीं कुछ लोगो बच्चे की फोटो और उसकी मासूमियत की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।