देश की राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर के पास डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यहां बुधवार की रात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक बॉडी बिल्डर की हत्या कर दी। इस दौरान एक राहगीर को भी गोली लग गई जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। बॉडी बिल्डर जो कि मिस्टर दिल्ली का खिताब जीत चूका था, को गोली मारने के बाद हमलावरों ने उसके शरीर को बुरी तरह चाकुओं से गोद दिया। फिलहाल पुलिस की सात टीमें हमलावरों की तलाश में लगी हुईं हैं।
मिस्टर दिल्ली की हत्या: मामला मीत नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। यहां मिस्टर दिल्ली रह चुके बॉडी बिल्डर गोविंद गुरुवार (30 मई) की शाम बाइक से जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। एक गोली गोविंद के गर्दन के आर-पार हो गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हमलावर ने गोविंद के सड़क पर गिरने के बाद उसपर कई बार चाकू से वार किए और फिर मौके से फरार हो गए।
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राहगीर की गई जान: बताया जा रहा है कि जब बदमाश गोविंद के ऊपर गोलियां बरसा रहे थे तभी एक गोली वहां से गुजर रहे मीत नगर निवासी आकाश को जा लगी। जिसके बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाश इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
10 राउंड से अधिक चली गोली: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने हत्या की इस वारदात को गैंगवार मानने से इंकार कर दिया है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोलियां चलाई थीं लेकिन इस दौरान दूसरे शख्स के वहां से गुजरने की के कारण उसे गोली लग गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की थी।
पुलिस की 7 टीमें तलाश में: डबर मर्डर के केस में मुख्य आरोपी अनिल उर्फ़ लाला के पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर बताए जा रहे हैं। इस वारदात में उसके साथी भी थे, जिनकी तलाश में पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर आपराधिक छवि के लोग थे।

