मध्य प्रदेश के जबलपुर में आईएसआईएस के आतंकी ने एक अमीर महिला को फोन किया और उससे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर उसने महिला की तस्वीर पोर्न साइट पर डालने की धमकी दी। एक महीने से पुलिस के लिए यह परेशानी का कारण बना हुआ था लेकिन अब पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक जब छानबीन की तो पता चला कि एक नाबालिग लड़के ने ये हरकत की थी। पुलिस ने उस आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पिछले महीने 28 नवंबर को शहर के राइट टाउन में रहने वाली अमीर महिला अर्पिता मालपानी को पहला फोन फिलीपिन्स के नंबर +639380533006 से रात 12.30 बजे आया। कॉलर ने उसकी मेल आईडी हैक करने की बात बताते हुए कहा कि यदि 2 करोड़ रूपए नहीं दिए तो वह उसकी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर पोर्न साइट पर अपलोड कर देगा। महिला ने उससे पूछा कि कैसा फोटो है तो उसने कहा कि जब पोर्न साइट पर वायरल होगी तो देख लेना। इस धमकी को पहले तो महिला सहित उसके परिजनों ने हल्के में लिया लेकिन बाद में शक होने पर मदन महल थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद आरोपी ने महिला को कई फोन और मेल-मैसेज किए।

Madhya Pradesh, Jabalpur, ISIS, 2 crore, ransome, School honour, rich lady, minor arrested, Voice Internet Protocal number
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि स्कूल संचालिका की जानकारी बेवसाइट से लेकर उन को परेशान करने के लिए मेल और मैसेज किया था।

पीड़ित महिला शहर में एक स्कूल संचालित करती हैं। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस ने मदनमहल थाने में एफआईआर दर्ज की और मामले को जबलपुर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच एएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत को सौंपी गई थी जिन्होंने सायबर सेल की मदद से नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि स्कूल संचालिका की जानकारी बेवसाइट से लेकर उन को परेशान करने के लिए मेल और मैसेज किया था। इसके लिए आरोपी ने एक नई मेल आईडी और 2 वॉयस इंटरनेट प्रोटोकॉल नंबर (VOIP No.) रजिस्टर किए थे और इसी का उपयोग कर मेल और मैसेज कर रहा था। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने मामले को एक महीने के अंदर सुलझाने वाली टीम को पुरस्कृत करने का एलान किया है।

मामले का तफ्तीश के दौरान पुलिस ने महिला के ई-मेल अकाउंट पर आए मेल और फोन नंबरों की जांच की लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लग पाया। जिन नंबरों से महिला को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के नाम से ई-मेल और फिलिपिन्स से कॉल आ रहे थे, उसकी भी पड़ताल की गई। हालांकि, पुलिस अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि महिला को वाकई में विदेश से फोन और ई-मेल आ रहे थे या कोई साइबर एक्सपर्ट शहर में बैठकर ही करोड़ों रुपए ऐंठने के लिए उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी नाबालिग लड़के से पूछताछ कर रही है और देशी-विदेशी एंगल की पड़ताल कर रही है। (कीर्ति राजेश चौरसिया की रिपोर्ट)