जम्मू कश्मीर में एक आतंकी के एनकाउंटर में फंसे होने की सूचना मिलने पर उस आतंकी के पिता की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में अभी तक 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, वहीं सुरक्षाबल के 2 जवान भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। अभी भी मौके पर कुछ और आतंकी छिपे हुए हैं और मुठभेड़ जारी है।

बताया जा रहा है कि, शोपियां में मौजूद आतंकियों में से एक आतंकी जीनत नाइकू भी है। जीनत ने खुद को एनकाउंटर के दौरान घिरा हुआ देखकर अपने पिता को कॉल की थी और उन्हें बताया कि हो सकता है कि यह उसकी आखिरी कॉल हो। आतंकी जीनत की बात सुनकर उसके पिता मोहम्मद इशाक नाइकू को दिल का दौरा पड़ गया। जिस पर परिजनों ने इशाक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आतंकी जीनत, शोपियां मुठभेड़ में शामिल है या नहीं। आतंकियों की बॉडी मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी।

बता दें कि शोपियां के मेमांदर गांव का निवासी जीनत नाइकू 2 माह पहले आतंकी संगठन के साथ जुड़ा है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों को शोपियां के कुमदलान गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार की सुबह इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरु हो गई। अभी तक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी और आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका जतायी जा रही है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस ने आतंक की राह पर जा चुके स्थानीय आतंकियों की घर वापसी के लिए भी अभियान शुरु कर दिया है। इसके लिए सुरक्षाबल आतंकियों के परिजनों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि आतंकियों को हथियार डालने के लिए मनाया जाए और उन्हें वापस मुख्यधारा में लाया जा सके।