जून महीने के पहले दिन जबर्दस्त तपिश के साथ देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। वहीं रविवार (2 जून) को थोड़ी राहत देखने को मिली। देशभर में इन दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी कहर ढा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की सबसे गर्म 15 जगहों में आठ भारत की रहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे गर्म आठ शहरों में राजस्थान के चूरू, बीकानेर, पिलानी, जैसलमेर और गंगानगर, जबकि उत्तर प्रदेश का बांदा, मध्य प्रदेश का नौगांव और हरियाणा का नारनौल शामिल है। महाराष्ट्र के नागपुर में भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। विदर्भ में गर्मी और सूखे का कहर हर बार की तरह जारी है

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के चूरू में शनिवार (1 जून) को पारा 50.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यहां कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया। दक्षिण भारत में मॉनसून की आहट के चलते मौसम सुहावना होने की खबर मिली है। इधर उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है। कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

तेलंगाना में गर्मी से मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादाः देश में भीषण गर्मी के चलते मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक तेलंगाना में सबसे ज्यादा 88, आंध्र प्रदेश में 67, केरल में 15 और महाराष्ट्र में सात लोगों की मौत हो चुकी है।

ओडिशा में पानी को तरसे लोगः अक्सर महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश-राजस्थान के कुछ इलाकों में सूखे के भयावह हालात सामने आते हैं इस बार ओडिशा में भी हालात हर बार की तुलना में ज्यादा बुरे हैं। मयूरभंज जिले के अर्जुनशाही गांव से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें लोगों को पीने के लिए साफ पानी हासिल करने के लिए जद्दोजहद करते देखा जा सकता है। कई किमी तक चलने के बाद लाइन में लगकर बूंद-बूंद पानी सहेजना पड़ रहा है। लोग सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।

weather
पानी के लिए लाइन में लगे लोग (फोटो सोर्सः ANI)

National Hindi News, 02 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

हिमाचल में बर्फबारीः मैदानी इलाकों की गर्माहट के उलट पहाड़ों के अधिकांश इलाकों में जमी हुई बर्फ के दृश्य देखने को मिले हैं। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग पास में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। यहां कई तरह की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिनसे स्थानीय लोगों की भी कमाई बढ़ गई है।

यूपी का हालः मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक रविवार को आंधी-तूफान और बिजलियों की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हरदोई, सीतापुर, लखनऊ और बाराबंकी जिलों के आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। आंधी के चलते लोगों को परेशानी होने की आशंका है।

“Bihar News Today, 02 June 2019: दिनभर की खास खबरों के लिए क्लिक करें”

ओडिशा में पानी को तरसे लोगः अक्सर महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश-राजस्थान के कुछ इलाकों में सूखे के भयावह हालात सामने आते हैं इस बार ओडिशा में भी हालात हर बार की तुलना में ज्यादा बुरे हैं। मयूरभंज जिले के अर्जुनशाही गांव से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें लोगों को पीने के लिए साफ पानी हासिल करने के लिए जद्दोजहद करते देखा जा सकता है। कई किमी तक चलने के बाद लाइन में लगकर बूंद-बूंद पानी सहेजना पड़ रहा है। लोग सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली एनसीआरः दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार (1 जून) शाम से ठंडी हवाएं चलने और गरज के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 64 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने अनुमान जताया कि दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, शाम के समय ठंडी हवाएं चलेंगी और गरज के साथ बिजली कड़केगी। उन्होंने बताया कि शहर का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।