उत्तर प्रदेश के मेरठ के मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में हुए तीन करोड़ की लूट के मामले में सोमवार को क्षेत्र थाना इंचार्ज देवेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस वारदात में शामिल कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी होने की भी बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित दफ्तर में दफ्तर बंद करते समय दो हथियारबंद बदमाशों ने अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

क्या था मामलाः गुरुवार को मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुरा रोड का है। हथियारबंद बदमाशों ने तीन करोड़ रुपए की कीमत के 10 किलो सोने की लूट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम जब कंपनी के कर्मचारी शाम के वक्त ग्रिल लगाकर काम कर रहे थे। किसी बहाने से ऑफिस में घुसे बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कम्पनी में जमा सोने को लूटा और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भागते समय बदमाशों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, इसके चलते वे अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। घटना की सूचना पाकर आईजी रामकुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। CCTV कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से पुलिस जांच कर रही है।

 

सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्थाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। घटना के दौरान ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। बदमाशों की बातचीत और लहजे से उनके स्थानीय होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती, अपहरण और हत्या की पिछले एक अरसे में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।