Shadab Jakati News: 10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी… मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती एक बार फिर से विवादों में है। इस बार शादाब जकाती पर उनके साथ काम करने वाली महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने आरोप लगाया कि शादाब जकाती और उसकी पत्नी उसे मारना चाहते हैं।

इचौली के रहने वाले खुर्शीद उर्फ सोनू टायर रिपयेरिंग का काम करता है। गुरुवार को वह थाने पहुंचा और उसने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और शादाब जकाती कई-कई दिनों तक बाहर रहते हैं। इतना ही नहीं उसने कहा कि इसका विरोध करने पर गालियां और तलाक की धमकी दी जाती है।

खुर्शीद ने बताया कि वह बीमार है और उसे हार्ट से संबंधित कुछ समस्या है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बुधवार को शादाब जकाती के साथ देहरादून रवाना हो रही थी। जब उससे जाने के लिए मना किया गया तो उसने कहा कि तू मर जा। उसने यह भी कहा कि जब कोर्ट में केस करने की बात की जाती है तो उस को पैसों की धौंस दी जाती है।

ये भी पढ़ें: आधी रात, बिजली गुल और ट्रांसफार्मर से तार गायब, लखनऊ में चोरों ने 10 हजार लोगों के घरों में किया अंधेरा

पत्नी ने आरोपों को खारिज किया

सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद पत्नी ईरम की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। उसने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। खुर्शीद की पत्नी ईरम ने कहा कि शादाब जकाती पर लगाए गए सभी आरोप एक दम निराधार और फर्जी हैं। वह शादाब के साथ में काम करती है और उससे मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों की परवरिश करती है। इतना ही नहीं ईरम ने आरोप लगाया कि खुर्शीद उसके साथ में मारपीट करता है और उसे पहले ही तलाक दे चुका है।

खुर्शीद की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली- सीओ सदर शिव प्रताप

सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने इस मामले पर कहा कि खुर्शीद थाने तो आया था, लेकिन उसकी तरफ से अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जब लिखित शिकायत मिल जाएगी तो कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। शादाब जकाती ने अभी तक इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने 2025 में मार गिराए 48 अपराधी, 84 करोड़ के मोबाइल फोन बरामद