हरियाणा सरकार ने स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों का वेतन बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा मानदेय 9,500 रुपए महापौर का बढ़ाया है। इसके बाद वरिष्ठ उप-महापौर का 8,500 रुपए और तीसरे नंबर पर उप-महापौर का 7,000 रुपए मानदेय बढ़ाया गया है।पार्षदों के मानदेय में भी 4,500 रुपए का इजाफा किया है। गुरुवार को स्थानीय निकाय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह बढ़ा हुआ वेतन गत एक अक्तूबर से देय होगा।
नगर निगम के प्रतिनिधियों का मानदेय
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों तथा निकाय प्रतिनिधियों की वेतन वृद्धि का ऐलान किया था। अधिसूचना के मुताबिक, महापौर को मिलने वाले 20,500 रुपए मासिक मानदेय को बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है। इसी प्रकार, वरिष्ठ उप-महापौर के मानदेय 16,500 रुपए को बढ़ाकर 25,000 रुपए, उप-महापौर के मानदेय 13,000 रुपए को बढ़ाकर 20,000 रुपए तथा पार्षद का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए किया गया है।
नगर परिषद के अधिकारियों का वेतन
नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए किया गया है।