बसपा सुप्रीमो ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि एक दलित की बेटी अच्छे बंगले में रहे, ये जातिवादी मानसिकता रखने वाली भाजपा और उसके शीर्ष नेतृत्व अमित शाह को हजम नहीं हो पा रहा है। उनके भाषण से ये भी स्पष्ट होता है। बता दें, बुधवार को रैली के दौरान अमित शाह ने मायावती के दिल्ली स्थित बंगलों का उल्लेख करते हुए कहा था, ‘मायावती के जितने बंगले दिल्ली में हैं, उनकी ही कीमत दलितों में बांट देतीं तो हर दलित के घर में एयरकंडीशन लग गया होता।’

साथ ही मायावती ने पार्टी का दामन छोड भाजपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य की बुधवार की रैली को ‘फ्लाप’ बताते हुए कहा कि भाजपा को खुद ही पछतावा हो रहा होगा कि ‘खोदा पहाड और निकली चुहिया।’ मायावती ने मौर्य की रैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले कई महीने से रात दिन मेहनत की जा रही थी। उत्तर प्रदेश के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा था। भाजपा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने समर्थकों की भीड जुटाई इसके बावजूद सपा के बागी मौर्य की रैली फ्लाप रही। अब तो खुद भाजपा को लग रहा है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। उन्होंने कहा कि मौर्य का कार्यक्रम उसी तरह विफल रहा, जैसे कुछ दिन पूर्व बसपा के एक अन्य बागी जुगल किशोर का दलित आयोजन रहा था। उसमें भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के शामिल होने की वजह से भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी थी।

Read Also: अमित शाह बोले, मायावती के बंगले की कीमत से हर दलित के घर में लग जाए एसी

बता दें, अमित शाह ने कहा था, ‘बहन जी (मायावती) आपको जनता ने पूर्ण बहुमत दिया था। आपने क्या किया ? एनआरएचएम घोटाला किया, नोएडा प्लाट आवंटन घोटाला, ताज कारिडोर घोटाला, सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला …. 40 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने के बाद :मायावती: कहती हैं कि वह उत्तर प्रदेश के पिछड़े और दलित लोगों का भला करेंगी।’